×

हैवान बना बेटा: चंद रुपए की संपत्ति के लिए पुत्र ने उतारा पिता को मौत के घाट

Mirzapur Crime News: जमीन बेचने को लेकर हुये विवाद में कलयुगी बेटे ने लाठियों से पीटकर पिता की हत्या (Murder) कर दी।

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyPublished By Ragini Sinha
Published on: 14 Nov 2021 3:25 PM IST
mirzapur news today
X

 हैवान बना बेटा: चंद रुपए की संपत्ति के लिए पुत्र ने उतारा पिता को मौत के घाट (Social Media)

mirzapur news today : संपति में इतनी ताकत होती है कि इंसान उसे पाने के लिए सारी बंदिशों और रिश्तों की हदों को पार कर देता है। मडीहान थाना क्षेत्र के गढ़वा चिकसी गांव में कलयुगी बेटे (Kalyugi beta) ने महज चंद रुपए की संपति के लिये इंसान से हैवान बन गया, वहीं अपने ही पिता (bete ne ki pita ki hatya) को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मड़ीहान थाना क्षेत्र के गढ़वा चिकसी गांव में शनिवार को रात जमीन बेचने को लेकर हुये विवाद में कलयुगी बेटे ने लाठियों से पीटकर पिता की हत्या (Murder) कर दी।


नाराज कलयुगी बेटे ने लाठी चला दी

बताया जाता है कि मृतक भगवान उम्र 78 वर्ष अपने बेटे के नाम एक वर्ष पूर्व ट्रैक्टर खरीदा था जिसका कुछ पैसा बाकी था जिसे जमा करने को लेकर मृतक के बेटे ने पिता के नाम बची जमीन को बेचकर बकाया पैसा जमा करने की बात कर रहा था। वहीं मृतक पिता के चार पुत्र होने के कारण मृतक जमीन बेचने से मना कर रहा था जबकि आरोपी जमीन बेचने के लिए रविवार को दो लाख रुपये बयाना भी लेने वाला था। मृतक अपने घर पर था कि मृतक का बेटा और जमीन लेने वाला खरीदार लेकर घर पहुँचा और पिता से जमीन बेचने को कहने लगा लेकिन पिताने इंकार कर दिया जिससे नाराज कलयुगी बेटे (Kalyugi beta bana haiwan) ने लाठी चला दी और पिता की मौके पर ही मौत हो गयी। आरोपी पिता (Aropi pita के शव की रात में ही दाह संस्कार की तैयारी कर रहा था कि सूचना मिलते ही मौके पर मड़िहान थाना प्रभारी (Thana prabhari) निरीक्षक पहुँच गए और शव को कब्जे में ले लिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह (Inspector in-charge Vijay Pratap Singh) ने बताया कि शरीर पर चोट के मामूली निशान हैं। शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट हो पायेगी।

आरोपी व खरीदार के बीच रात में हुई थी पार्टी

बताया जाता है कि जमीन बेचने को लेकर आरोपी ने शनिवार शाम दावत रखी थी जहां शराब और मुर्गा की दावत रखी गयी थी और जमीन खरीददार भी आया था, जिनके बीच पार्टी हुई थी व शराब व मुर्गा का सेवन करने के बाद दोनों लोग मृतक पिता से जमीन बेचने की बात करने गये थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story