×

UP Election 2022: मिर्जापुर में PM मोदी ने दिलाया भरोसा- 'हम दिन-रात जुटे, यूक्रेन में फंसे अपने एक-एक नागरिक को लाएंगे'

PM Modi Mirzapur Rally : प्रधानमंत्री ने BJP के लिए Mirzapur और Bhadohi की जनता से मांगे वोट। घोर परिवारवादियों और माफियावादियों पर हमला। 

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyWritten By aman
Published on: 4 March 2022 3:25 PM IST (Updated on: 4 March 2022 3:41 PM IST)
pm narendra modi public meeting in mirzapur evacuating every indians stuck in ukraine
X

pm narendra modi public meeting in mirzapur evacuating every indians stuck in ukraine

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पर है। सातवें चरण का चुनाव ही अब शेष है। इसी कड़ी में आज, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने मिर्जापुर पहुंचे। मंच पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी सहित बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'मिर्जापुर और उत्तर प्रदेश का विकास देश के विकास को गति प्रदान करता है। देश को और सामर्थ्यवान बनाने के लिए मिर्जापुर तथा भदोही के लोगों का हरेक वोट बीजेपी के खाते में जाना जरूरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की पिछली सरकारों के कामकाज को याद दिलाते हुए कहा, कि 'अब तक हुए 6 चरणों में यूपी की जनता ने बीजेपी और उसके गठबंधन को सुशासन के लिए जमकर वोटिंग की। अब आपके क्षेत्र की (मिर्जापुर, भदोही) बारी है। आपको 'घोर परिवारवादियों' और 'माफियावादियों' को एक बार फिर हराना है।'

'हम पहले से ज्यादा दृढ़ रहे हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'इस समय पूरी दुनिया इस शताब्दी के सबसे नाजुक दौर से गुजर रहे है। एक तरफ महामारी, दो दूसरी तरफ अशांति और अनिश्चितता व्याप्त है। इस सब से आज दुनिया का हर देश प्रभावित हो रहा है। लेकिन, इतिहास गवाह है कि संकट चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो,भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं। हम पहले से ज्यादा दृढ़ रहे हैं।'

हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं

पीएम ने आगे कहा, 'वर्तमान में यूक्रेन की स्थिति हम सब देख रहे हैं। युद्ध क्षेत्र में फंसे अपने एक-एक नागरिक को, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए हम सब दिन-रात जुटे हैं। 'ऑपरेशन गंगा' चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं।'

जनता से पूछे सवाल- कैसी सरकार चाहिए?

जनसभा को संबोधित करते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में पीएम मोदी ने जनता से सवाल करते हैं, कि 'आपको कैसा नेतृत्व चाहिए ? राष्ट्र प्रेम, देश भावना, बेहतर नेतृत्व, जो ईमानदार हो, विकास के लिए दिन-रात काम करे। या जिनका इतिहास 'परिवारवाद' की काली स्याही से रंगा हो। उसे आप जानते तो हैं, लेकिन हजारों करोड़ रुपए की घोटाले, उत्तर प्रदेश को लूटने, और आतंकी-दंगाई को मदद करने वाले के रूप में। उनका इतिहास माफिया को पालने का रहा है। ये न तो देश का भला करेंगे और न यूपी का।'

'ऐसा खेल खेलने देना है क्या?'

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, इन्होने बस समाज को तोड़ने और लोगों को बांटने का काम किया है। और जब सरकार में आते बस लूट मचाते हैं। उन्होंने पूछा- आपको क्या ये खेल पसंद है? ऐसा खेल खेलने देना है क्या? ऐसे लोगों के लिए गरीब की मदद और चिंता करने तक की फुर्सत नहीं है। ये उत्तर प्रदेश और देश को क्या ताकतवर बनाएंगे। इसलिए आपको एकजुट होकर बीजेपी जैसी पार्टी के साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली सशक्त सरकार चाहिए।

आप एक-एक वोट के लिए तरसा देना

इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमलावर दिखे। मुख्यमंत्री ने कहा, कि '70 साल तक शासन करने वाले लोगों ने आपको एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया है। आप लोग भी इस बार उन्हें वोट की चोट से एक-एक वोट के लिए तरसा देना।'

अब आप ख्याल रखना

सीएम योगी ने आगे कहा, 'जिन लोगों ने राजनीति में वंशवाद, परिवारवाद के साथ अपराधीकरण किया है, वो लोग सत्ता में आकर आपका फिर से शोषण ही करेंगे। वो सत्ता में न आ पाएं, इसका आप लोगों को ध्यान रखना है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story