×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, आदिवासियों के खाते से उड़ाए हजारों रुपये, Newstrack पर पढ़िए सोनभद्र जिले की बड़ी खबरें

सोनभद्र (Sonbhadra) में आज कई बड़ी घटनाएं हुई हैं। एक तरफ ठगों ने शौचालय और आवास के नाम पर आदिवासियों के खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए वहीं दूसरी तरफ दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक बच्चे की मौत हो गयी है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Ashiki
Published on: 6 Aug 2021 9:36 PM IST
Sonbhadra News
X

सोनभद्र में ठगी का शिकार हुए आदिवासी 

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में आज कई बड़ी घटनाएं हुई हैं। एक तरफ ठगों ने शौचालय और आवास के नाम पर आदिवासियों के खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए वहीं दूसरी तरफ दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक बच्चे की मौत हो गयी है। इस रिपोर्ट में पढ़िए आज यानी शुक्रवार को जिले में क्या-क्या हुआ-

शौचालय-आवास के नाम पर आदिवासियों के खाते से उड़ाए हजारों रुपये

चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के टोला कानोपान में शौचालय-आवास दिलाने के नाम पर अंगूठा लगाकर आदिवासियों के खाते से हजारों रुपए उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को कई ग्रामीण डाला बाजार स्थित यूनियन बैंक में अपना पासबुक दुरुस्त कराने पहुंचे। नाराज ग्रामीणों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।


कानोपान निवासी ग्रामीणों ने बताया कि गत 29 जुलाई को दोपहर बाद लगभग तीन बजे दो युवक एक सूची लेकर पहुंचे। खुद को ब्लॉक कर्मी बताते हुए कहा कि गांव के कई लोगों का आवास और शौचालय के लिए चयन हुआ है। उसी की जांच करने हम लोग आए हैं। कृपया उसे चेक करा लीजिए। चेक करने के नाम पर आधार कार्ड मांगा और माइक्रो एटीएम जैसी मशीन पर अंगूठा लगवा कर वापस भेज दिया। एक सप्ताह व्यतीत होने के बाद भी जब ग्रामीणों को आगे की कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्हें ठगे जाने की आशंका होने लगी।

शुक्रवार को दोपहर बाद कई ग्रामीण डाला बाजार स्थित यूनियन बैंक पहुंचे और अपना खाता चेक कराया तो पता चला कि सुखदेव पुत्र बोधन के खाते से 2000 (दो हजार), फूलमतिया पत्नी रामबिलास के खाते से 5000 ( पांच हजार), क़िसमतिया पत्नी रामप्रसाद के खाते से 150 (एक सौ पचास) , मानकुंवर पत्नी दसई के खाते से 5000 (पांच हजार), साबित्री पत्नी सुखलाल के खाते से 1000 (एक हजार), भगवान दास पत्नी सुखदेव के खाते से 4000 (चार हजार), बुधनी पत्नी राम सिंह के खाते से 1000 (एक हजार), राम सुंदर पुत्र लोकई के खाते से 1000 (एक हजार) रुपये निकाल लिए गए हैं।

उधर, प्रधान प्रह्लाद चेरो ने भी इस तरह की घटना की पुष्टि की बताया कि उन्हें बाद में इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ठगी होने की आशंका जताई। इसके बाद ग्रामीणों ने बैंक जाकर पासबुक दुरुस्त कराया तो पता चला कि कई ग्रामीण ठगी के शिकार हो चुके हैं। कहा कि ऐसे किसी भी सत्यापन की प्रक्रिया के लिए पूरे गांव में मुनादी कराई जाती है, इसके बाद ही सत्यापन कैंप लगता है। भोले-भाले ग्रामीणों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और ठगी के शिकार हो गए। कहा कि वह अपने स्तर से भी इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे। उनकी पूरी कोशिश होगी कि ठगी करने वाले बेनकाब हो और संभव हो तो ग्रामीणों को उनकी रकम भी वापस मिल जाए। वहीं पुलिस का कहना था कि उन्हें इस बाबत कोई तहरीर नहीं मिली है अगर कोई तहरीर मिलती है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

खेत पर जा रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

जुगैल थाना क्षेत्र के बिजौरा गाँव में शुक्रवार की शाम गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक खेत पर पिता के लिए भोजन लेकर जा रहा था। उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।


मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर (23) पुत्र राजाराम यादव निवासी बिजौरा शाम लगभग साढ़े चार बजे, खेत में काम करने गए अपने पिता जी के लिए खाना लेकर जा रहा था। वह जैसे ही खेत के करीब पहुंचा, गरज-तरज के साथ बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने उसे चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और उसे उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। वहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना के बाद परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जुगैल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली है। शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि जिले में इस वर्ष आकाशीय बिजली से अब तक 26 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। बारिश की बूंदों के साथ टपकती मौत प्रतिवर्ष 40 से 45 जिंदगियां छीन ले रही है। ज्यादा प्रभावित इलाकों में तड़ित चालक यंत्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है लेकिन अब तक इसको लेकर कोई पहल सामने नहीं आ सकी है।

कनहर नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे, घंटो तलाशी के बाद एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव स्थित जोगिया बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की दोपहर कनहर नदी में नहा रहे दो लड़के तेज धारा की चपेट में आकर बह गए। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने एक का शव बरामद कर लिया। दूसरे के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। समाचार दिए जाने तक उसकी तलाश जारी थी। वहीं उसके इंतजार में दर्जनों ग्रामीण नदी तट पर टकटकी लगाए बैठे थे।


ग्रामीणों के मुताबिक अजय कुमार (12)पुत्र स्व. भगवानदास और सूरज(10) पुत्र बबलू निवासी बरसौना टोला, ग्राम पंचायत कोटा, बस्ती के अन्य बच्चों के साथ बकरी चराने नदी की तरफ निकले हुए थे। दोपहर 12 बजे के करीब, दोनों नदी के कम गहराई वाले भाग में उतर कर नहाने लगे। इसी बीच एक लड़का तैरते हुए गहराई में चला गया और तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। यह देख दूसरा उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा तो वह भी धारा की चपेट में आकर गहराइयों में समा गया। वहां मौजूद दूसरे बच्चे भागते हुए घर पहुंचे और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी।


इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। डूबे बच्चों के परिवारीजन और ग्रामीण भागते हुए मौके पर पहुंचे। वहां अजय कुमार (12) और सूरज (10) का कपड़ा नदी तट पर पड़ा देख परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। वहीं तैराक किस्म के ग्रामीण नदी में उतर कर दोनों बच्चों की तलाश करने लगे। तीन घंटे से अधिक समय तक चली तलाश के बाद सूरज का शव बरामद कर लिया गया लेकिन अजय का पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाई और घटनास्थल के आसपास के साथ ही बहाव की दिशा में कुछ देर आगे जाकर भी तलाश शुरू करवाई गई। समाचार दिए जाने तक तलाशी अभियान जारी था। वहीं अजय के इंतजार में परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर बने हुए थे। पुलिस टीम भी स्थिति पर नजर रखते हुए परिवारी जनों को भारत बनाने में लगी हुई थी। पुलिस का कहना है कि एक का शव बरामद हो गया है। उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। दूसरे की गोताखोरों के जरिए तलाश जारी है।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story