×

UP Election 2022: अपना दल कमेरावादी की अध्यक्षा ने घर में कलह के लिए अपने दामाद को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात

UP Election 2022: मीरजापुर मैं पहुंची अपना दल कमरा वादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने चुनाव के दौरान ही अपने घर में मचने वाले कलह के लिए सोची समझी राजनीति का हिस्सा बताया।

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyPublished By Divyanshu Rao
Published on: 18 Jan 2022 6:55 PM IST
UP Election 2022
X
कृष्णा पटेल तस्वीर 

UP Election 2022: अपना दल कमेरा वादी (Apna Dal Kamerawadi) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel) ने घर में मचे कलह के लिए अपने दामाद आशीष पटेल को जिम्मेदार ठहराया। मीरजापुर के भरूहना स्थित एक लान में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल की बाड़ी अस्पताल से घर नहीं आई थी। उसके पहले ही मेरी बिटिया अनुप्रिया पटेल के पति मेरे दामाद आशीष पटेल ने मेरे कमरे और बिजनेश पर ताला लगा दिया था। उन्होंने कहा कि वह अपनी संपत्ति चारों बच्चों में बांटने को तैयार हैं । लेकिन कुछ लोग केवल विवाद पैदा कर रहे हैं । एक रिपोर्ट

मीरजापुर मैं पहुंची अपना दल कमरा वादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने चुनाव के दौरान ही अपने घर में मचने वाले कलह के लिए सोची समझी राजनीति का हिस्सा बताया। कहा कि मुझे काल करके धमकी दी जा रही है। मुझे राजनीति से हटाकर हाउस वाइफ बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। मैं खुद के मेहनत से आगे बढ़ी है।

मेरे बच्चों को भी इसका अधिकार नहीं है कि उनके कहने पर मैं बैठ जाऊं। सोनेलाल ने ट्रस्ट में चारों बेटियों को बराबर का हक दिया है। उन्हें निकालने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने अपने घर में मचे कलह के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति अपने दामाद आशीष पटेल को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि अमन अभी नादान है।

उसके माध्यम से तरह तरह के आरोप लगाया जा रहा हैं । जिसमें कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कलह शुरू हो जाता है जो चुनाव बाद स्वतः समाप्त हो जायेगा। कहा कि उन्हें फोन पर धमकी दी जा रही है कि जातीय जनगणना की और सोनेलाल पटेल के मौत की सीबीआई जांच की मांग न करें। इसके साथ ही सपा के साथ मंच साझा न करने की चेतावनी दी जा रही है।

डॉक्टर सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच कि मांग किए जाने पर को भी न उठाने को कहा जा रहा हैं। इन सब के पीछे उन्होंने एक सोची समझी साजिश बताया । इसके पीछे अपने ही दामाद आशीष पटेल का हाथ होने को कहा रूंधे गले से उन्होंने बताया कि जिस वक्त डॉ. सोनेलाल पटेल की बाड़ी अस्पताल से घर भी नहीं आई थी । आशीष ने मेरे घर पर और बिजनेश पर ताला डाल दिया था । इससे घटिया हरकत क्या हो सकती हैं। हर मां बाप जानता है कि उसकी सम्पत्ति के मालिक बच्चें होंगे। मैने चारों बच्चों को बैठाकर सम्पत्ति आपस में बांट लेने को कह दिया है। मुझे कोई हिस्सा नहीं चाहिए ।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story