×

Sonbhadra News: सोनभद्र के15 डाकघरों में मिलेंगी ऑनलाइन सेवाएं, तैनात कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

Sonbhadra News:ऑनलाइन सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए डाकघरों को बहुउद्देश्यीय केंद्र के रूप में काम तेज कर दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Shraddha
Published on: 26 July 2021 1:08 PM IST
सोनभद्र के15 डाकघरों में मिलेंगी ऑनलाइन सेवाएं
X

 सोनभद्र में मुख्य डाकघर राबर्ट्सगंज (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Sonbhadra News : सरकार की तरफ से जनमानस के लिए संचालित की जा रही ऑनलाइन सेवाओं Online Services) की पहुंच आसान बनाने के लिए डाकघरों को बहुउद्देश्यीय (MULTIPURPOSE) केंद्र के रूप में विकसित करने का काम तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में कस्बों और गांवों में संचालित डाकघरों पर जन सुविधा केंद्रों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही रेल टिकट (Rail Ticket) के बुकिंग की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में सोनभद्र के 15 डाकघर इसके लिए चयनित किए गए हैं। यहां कार्यरत कर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है। पूरी उम्मीद है कि संबंधित डाकघरों पर अगस्त से सरकार द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

डाक अधीक्षक मिर्जापुर सर्किल के यहां से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सोनभद्र में जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर राबर्ट्सगंज (Robertsganj), रेणुकूट (Renukoot) डाकघर, ओबरा (Obra) डाकघर, ओबरा थर्मल (Obra Thermal) डाकघर, शक्तिनगर (Shaktinagar) डाकघर, बीना प्रोजेक्ट (Beena Project) डाकघर, चुर्क (Churk) डाकघर, डाला (Dalla)डाकघर, बीजपुर (Beejpur)डाकघर, विंढमगंज (Wyndhamganj) डाकघर, चोपन (Chopan) डाकघर, खड़िया बाजार (Khadia Bazaar) डाकघर, पिपरी स्थित तुर्रा (Turra) डाकघर, खड़िया प्रोजेक्ट (Khadia Project) डाकघर, ककरी प्रोजेक्ट (Kakari Project) डाकघर को जन सुविधा केंद्र की तरह संचालित करने का निर्णय लिया गया है। यहां डाक विभाग की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के अलावा सरकार की तरफ से ऑनलाइन दी जा रही सुविधाओं के साथ रेल टिकट की भी सुविधा मिलेगी।

विभाग के लोगों के मुताबिक जिन केंद्रों पर इंटरनेट की आसान पहुंच है और कर्मचारी तकनीकी रूप से जानकार हैं, उन्हें ही इसके तहत चयनित किया गया है। निकट भविष्य में धीरे-धीरे सभी डाक कर्मियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा और इंटरनेट सेवा की उपलब्धता के आधार पर अन्य कस्बाई एवं ग्रामीण डाकघरों पर भी जन सुविधा केंद्र की तरह सेवाएं देने का काम शुरू करा दिया जाएगा।

डाकघरों में ऑनलाइन सुविधाएं (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)


चयनित डाकघरों से इन सुविधाओं का उठा सकेंगे लाभ

आधार कार्ड, पैन कार्ड रेलवे आरक्षण, आय-जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, कक्षाओं के परीक्षा फार्म, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन, जमीन की खतौनी, वरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन, टेलीफोन, बिजली बिल जमा करने की सुविधा, परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा सहित अन्य ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। इसके लिए चयनित डाकघर में अलग से काउंटर स्थापित रहेगा। आगे भी सरकार ई-गवर्नेंस के माध्यम से जिन-जिन सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराती जाएगी। वह सुविधाएं इन डाकघरों पर भी मिलने शुरू हो जाएंगी। सुविधा के बदले सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क अदा करना पड़ेगा।

चयनित कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगी सुविधा

उधर डाक अधीक्षक सोनभद्र मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिन 15 डाकघरों पर जन सुविधा केंद्र की भी सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है। उनके कर्मियों को ट्रेनिंग दिलाए जाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही उन कर्मियों के जरिए संबंधित डाकघरों पर लोगों को ई-गवर्नेंस के तहत ऑनलाइन सेवा की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। कहा कि जिन डाकघरों का चयन इसके लिए किया गया है। वहां इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है जैसे ही संबंधित एजेंसी आईडी पासवर्ड जनरेट कर उपलब्ध कराएगी, सेवाएं देने का काम शुरू हो जाएगा।

Shraddha

Shraddha

Next Story