TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

August Kranti Diwas: 1857 के अगस्त क्रांति का जीता-जागता गवाह है सोनभद्र का विजयगढ़ दुर्ग

प्रागैतिहासिक कालीन रहस्यों को समेटे सोनभद्र की धरती आजादी की गाथाओं से भी भरी पड़ी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Aug 2021 3:59 PM IST
Vijaygarh Fort
X

विजयगढ़ दुर्ग का प्रवेश द्वार

August Kranti Diwas: प्रागैतिहासिक कालीन रहस्यों को समेटे सोनभद्र की धरती आजादी की गाथाओं से भी भरी पड़ी है। इसका एक प्रमुख केंद्र है चंद्रकांता सीरियल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरने वाला तिलस्म से भरपूर विजयगढ़ दुर्ग। आधुनिक युग में भी अपने रहस्यों से लोगों को हैरत में डालने वाले विजयगढ़ किले पर अंग्रेजी हुकूमत ने वर्ष 1781 में कब्जा जमाया था, लेकिन अगस्त, 1857 की क्रांति में जिले में स्वतंत्रता समर के प्रथम योद्धा तथा विजयगढ़ राजपरिवार के वंशज लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में चंदेलों और धांगरों की टोली ने अंग्रेजों से विजयगढ़ दुर्ग को मुक्त कराकर न सिर्फ़ आजादी की अलख जगाई बल्कि एक छोटे से राज्य को गोरी हुकूमत के समय, 137 दिन तक पूरी तरह स्वतंत्र रखकर पूरे देश में आजादी के लिए तड़प बढ़ा दी।

जनवरी, 1858 में गोरों ने इस दुर्ग पर फिर से कब्जा जमा लिया, लेकिन इस स्वातंत्र्य संग्राम ने कभी भी साम्राज्य का सूरज न डूबने का दावा करने वाले अंग्रेजी हुकूमत की ऐसी चूलें हिलाईं कि आजादी की चाह स्वतंत्रता मिलने के बाद ही शांत हुई।


बताते हैं कि बिहार की आरा रियासत के राजा बाबू कुंवर सिंह की अगुवाई में दानापुर की फौज 24 अगस्त, 1857 को कर्मनाशा नदी पार कर पन्नूगंज पहुंची। यहां उन्होंने रामगढ़ में कैंप डाला और इस क्षेत्र के चंदेलों में आजादी की अलख जगाई। इसके बाद थाना, तहसीलों में लूटपाट करते हुए, सरकारी भवनों को आग लगाते हुए यह बटालियन 29 अगस्त, 1857 को प्रयागराज की तरफ निकल गई। वहीं कुंवर सिंह के साथ आए वर्ष 1741 के पूर्व के विजयगढ़ राज परिवार के वंशज लक्ष्मण सिंह, पन्नूगंज के जमींदार ठाकुर ईश्वरी सिंह की अगुवाई में महज 300 चंदेलों और 300 धांगरों की टोली ने विजयगढ़ दुर्ग पर हमला बोल दिया।

सटीक रण कौशल और आदिवासियों के पारंपरिक हथियार तीर धनुष के सटीक वार ने इस कदर कहर बरपाया कि अंग्रेज दुर्ग छोड़कर भाग खड़े हुए। इस टोली में जनपद के जूना महतो और बुधा भगत ने भी अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई लड़कर जीत में अहम भूमिका निभाई। विजयगढ़ से तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर डब्ल्यू राबर्ट्सन के बारे में कहा जाता है कि वह इसके बाद ऐसे गायब हुए, जैसे वह कभी यहां रहे ही नहीं। विजय हासिल होने के बाद विजयगढ़ दुर्ग के साथ ही विजयगढ़ की पूरी रियासत में लगभग पांच माह तक स्वतंत्रता की पताका फहराती रही।

अंग्रेजी हुकूमत के नियमों को दरकिनार कर नए नियम लागू किए गए। बतौर राजा लक्ष्मण सिंह ने इस अवधि में राजस्व भी वसूला। एक छोटे से राज्य से सीधी टक्कर मिलती देख अंग्रेजी सरकार ने मीरजापुर की प्रशासनिक फौज के साथ ही कानपुर की फौज बुलाई और सैनी जार्ज टकर को कमान सौंपते हुए किला फतह करने के लिए भेजा। लक्ष्मण सिंह और उनके साथियों के रणकौशल को देखते हुए सीधे विजयगढ़ के लिए कूच न कर, अंग्रेजी हुकूमत की फौज वाया रोहतास (बिहार) जंगल-जंगल होते हुए दुर्ग के करीब पहुंची। जंगल की ही आड़ लेकर किले के चारों तरफ घेरेबंदी की। इसके बाद नौ जनवरी, 1958 को विजयगढ़ दुर्ग पर अटैक किया।

लक्ष्मण सिंह उनके साथी और उनकी सेना देर तक अंग्रेजों और उनकी फौज से लोहा लेते रहे, लेकिन गोरों के अत्याधुनिक हथियार के आगे उनकी मार फीकी पड़ने लगी, कई सैनिक और साथी शहीद हो गए। यह देख लक्ष्मण सिंह गोरों को चकमा देते हुए जंगल के रास्ते रीवा की तरफ निकल गए। वहां के राजा के सहायता से उन्होंने दोबारा विजयगढ़ दुर्ग को पाने की कोशिश की, लेकिन इस बार बंदी बन गए और जेल में उनकी मृत्यु हो गई। तत्कालीन अंग्रेज कलेक्टर सीडब्ल्यू डेंसन की वर्ष 1858 की रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र आता है कि विजयगढ़ रियासत में लगभग चार से पांच माह तक अंग्रेजी सरकार के कानून की अवज्ञा की स्थिति बनी रही।

वहीं 1857-58 के रिवेन्यू रिपोर्ट में जिक्र मिलता है कि तत्कालीन समय में अंग्रेजी सरकार का यह मानना था कि अगस्त क्रांति का उद्देश्य रेवेन्यू को रोककर सरकार की लाइफ लाइन जाम करना था। उस समय कुंवर सिंह की अगुवाई वाली बटालियन द्वारा राबर्ट्सगंज तहसील की ट्रेजरी से 4635 रुपए भी लूट लिए गए थे जिसे उस समय की गोरी हुकूमत के लिए बड़ी चुनौती माना गया था।

हजारीबाग की रामगढ़ बटालियन ने भी किया था प्रवेश, उन्हें रोकने को अंग्रेजी सेना ने नष्ट कर दी थी नावः जिस समय अगस्त क्रांति हुई उस समय सबसे पहले सोनभद्र की वर्तमान सीमा में झारखंड के हजारीबाग में स्थित रहे रामगढ़ बटालियन के सैनिकों ने प्रवेश किया था। 14 अगस्त को पलामू के रास्ते सोन घाटी तक पहुंची बटालियन के आने की भनक अंग्रेजों को मिल गई और वह सोन नदी पार कर मीरजापुर जनपद की तत्कालीन सीमा (मौजूदा सोनभद्र की मुख्यालय वाली एरिया) में प्रवेश न करने पाए, इसके लिए सोन नदी को पार करने के लिए रखी गई नाव नष्ट कर दी गई।


जब सैनिक कोन इलाके में सोन नदी के पास पहुंचे तो देखा कि नाव नष्ट कर दी गई थी और बरसात का मौसम होने के कारण नदी में इस कदर उफान बना हुआ था कि उसे अन्य किसी माध्यम से पार कर पाना संभव नहीं दिख रहा था। तब रामगढ़ बटालियन, रीवा जाने का फैसला लेते हुए सिंगरौली की तरफ कूच कर गई और रास्ते में पड़ने वाली बीना-कोटा कोल माइंस को जमकर नुकसान पहुंचाने के साथ ही अंग्रेजों को रहने के लिए बनाए गए आवासों को नष्ट कर दिया।

गजेटियर और कई रचनाओं में मिलता है इसका उल्लेखः मिर्जापुर गजेटियर, पं. देव कुमार मिश्रा द्वारा रचित सोन के पानी के रंग, पं. अजय शेखर द्वारा संपादित सोन वैभव पत्रिका, जितेंद्र सिंह संजय द्वारा रचित सोनभद्र का इतिहास, कथाकार रामनाथ शिवेंद्र की रचना आदि में इस बात का उल्लेख मिलता है कि अट्ठारह सौ सत्तावन में हुई अगस्त क्रांति के समय विजयगढ़ दुर्ग स्वतंत्रता की मिसाल बन कर सामने उभरा।

डॉ. जितेंद्र सिंह संजय सहित अन्य इतिहासकारों के मुताबिक 1741 के पूर्व तक विजयगढ़ दुर्ग पर चंदेल वंश के राजाओं का शासन रहा। 1741 में तत्कालीन काशी नरेश बलवंत सिंह ने इसे जीतकर अपने अधीन कर लिया। उनके बाद उनके पुत्र चेत सिंह का यहां आधिपत्य कायम हुआ। 1781 में वारेन हेस्टिंग्स की अगुवाई वाली सेना से चेत सिंह को हार मिलने के बाद विजयगढ़ दुर्ग का स्वामित्व अंग्रेजी हुकूमत के पास चला गया।

गुलामी के प्रतीक राबर्ट्सगंज का नाम बदलने की होती रही है मांग: मौजूदा राबर्ट्सगंज शहर (जिला मुख्यालय), जिसका नाम तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर डब्ल्यू राबर्ट्सन के नाम पर पड़ा है, को बदलकर सोनभद्र नगर या लक्ष्मण नगर करने की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में पहल सामने नहीं आ सकी है। जबकि रेलवे स्टेशन का नाम राबर्ट्सगंज से बदलकर सोनभद्र किया जा चुका है। वहीं अगस्त क्रांति के जरिए आजादी की मशाल जलाने वाले अमर शहीदों को अपेक्षित सम्मान न मिल पाने से काफी लोगों को इसका मलाल है।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story