×

Sonbhadra Accident: सीआईएसएफ जवानों से भरी बस खाई में गिरी, एक की मौत, 12 घायल

Sonbhadra Accident News Today: चुनाव ड्यूटी के सिलसिले में ले जाए जा रहे सीआईएसएफ जवानों की बस के साथ बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक जवान की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हुए हैं।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Shreya
Published on: 5 March 2022 11:33 AM IST (Updated on: 5 March 2022 11:40 AM IST)
Sonbhadra Accident: सीआईएसएफ जवानों से भरी बस खाई में गिरी, एक की मौत, 12 घायल
X

खाई में गिरी बस (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Sonbhadra Accident News Today: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र (Robertsganj Kotwali Chetra) के मारकुंडी घाटी (Markundi Ghati) में शुक्रवार की देर रात कुशीनगर (Kushinagar) से सीआईएसएफ जवानों को लेकर आ रही रोडवेज बस घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Uncontrolled Roadways Bus Fell Into A Ditch) गई। सभी जवान चुनाव ड्यूटी (Election Duty) के सिलसिले में सीमा क्षेत्र में ले जाए जा रहे थे। इस हादसे में जहां एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीएम टीके शिबू, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और सीएमओ डॉ. राजेश सिंह ठाकुर ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

दुर्गम इलाकों में ड्यूटी पर लगाया जाना था जवानों को

बताया जा रहा है कि कुशीनगर से CISF जवानों को लेकर रोडवेज बस सातवें चरण के सिलसिले में जनपद के ओबरा क्षेत्र के लिए जा रही थी। इन जवानों को मध्यप्रदेश की सीमा से सटे दुर्गम इलाकों में चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाना था। बताते हैं कि रात 12 बजे के करीब जैसे ही रोडवेज बस राबर्ट्सगंज से आगे बढ़कर मारकुंडी घाटी के दूसरे घुमावदार मोड़ पर पहुंची, अनियंत्रित होकर कई फीट नीचे खाईं में जा गिरी।

इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इस हादसे में कृष्णवीर सिंह (45) पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी सलोनी, बहादुरगढ़, हापुड़ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह जवान हादसे में घायल

घायल सीआईएसएफ जवानों में 32 वर्षीय बृजेश राठौर, 35 वर्षीय एमएम बेग, 32 वर्षीय के चंद्रईया, 40 वर्षीय एसएल नायक, 35 वर्षीय टी बाला कृष्णा, 45 वर्षीय रमेश, 50 वर्षीय एस गौड़ा, 35 वर्षीय रजनीश आदि का नाम शामिल हैं। उपचार के दौरान सीआईएसएफ जवान टी बाला कृष्ण और एमएम बेग की हालत ज्यादा गंभीर पाए जाने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story