×

Sonbhadra: BJP राजनीति के साथ समाजसेवा भी कर रही, प्रांतीय महामंत्री बोले- स्टार्टअप में UP की नई पहचान

अशोक चौरसिया ने कहा, 'लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। साथ ही, कार्यकर्ताओं को सेवा-समर्पण का पाठ भी पढ़ाया जा रहा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Jun 2022 7:09 PM IST
modi government 8 years programme in sonbhadra ashok chaurasia said up new identity in startup
X

मोदी सरकार के 8 साल पूरे 

Modi Government 8 Years : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के काशी प्रांत महामंत्री एवं सोनभद्र प्रभारी अशोक चौरसिया (BJP Sonbhadra Incharge Ashok Chaurasia) ने कहा, कि बीजेपी सिर्फ राजनीति के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है। कोरोना काल में पीड़ितों की मदद के साथ ही पौधरोपण की दिशा में भी पार्टी तेजी से काम कर रही है।'

उन्होंने कहा, 'लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। साथ ही, कार्यकर्ताओं को सेवा-समर्पण का पाठ भी पढ़ाया जा रहा। जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।' अशोक चौरसिया ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए।

मोदी राज में आतंकी घटनाएं सिर्फ कश्मीर तक

बीजेपी के काशी प्रांत महामंत्री ने कहा, कि 'भाजपा की सरकार ने कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया। आजादी के बाद से 2014 तक जितना विकास नहीं हुआ था, उससे भी ज्यादा महज 8 साल में कर दिखाया।' उन्होंने कहा, जहां 2014 के पहले बड़े शहरों में आतंकियों की ओर से सीरियल ब्लास्ट घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। वहीं, अब प्रधानमंत्री मोदी के राज में आतंकवाद सिर्फ कश्मीर के तीन जिलों में सिमट कर रह गया है। उस पर भी लगातार अंकुश के प्रयास जारी हैं।'

'2024 तक UP से नक्सलवाद का उन्मूलन हो जाएगा'

उन्होंने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा, कि 'साल 2014 से पहले नक्सलवाद सात राज्यों के 75 जिलों तक फ़ैल गया था। इनमें यूपी का सोनभद्र भी था। लेकिन, महज 8 साल के कार्यकाल में नक्सलवाद का जहां यूपी से समूल नाश हो चुका है, वहीं अन्य राज्यों में भी यह अंतिम सांसें गिन रहा है। दावा किया जा रहा है कि 2024 तक पूरे देश से इसका उन्मूलन हो जाएगा।'

8 सालों में गरीबी सिमटी

कई क्षेत्रों में तेजी से विकास और बदलाव का दावा करते हुए काशी के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा, कि '2014 के सर्वे में जहां गरीबी 22 प्रतिशत थी। वहीं, अब यह घटकर 10 प्रतिशत पर आ गई है। कोराना काल में आई मंदी को भी काफी हद तक काबू कर लिया गया है। उन्होंने कहा, कि पहले की सरकारें जहां गरीबी हटाओ का नारा देती रही, वहीं भाजपा की सरकार गरीबी उन्मूलन पर काम कर रही है।'

स्टार्टअप में यूपी की 'नई पहचान'

अशोक चौरसिया ने कहा, कि 'प्रति व्यक्ति आय 2014 के मुकाबले बढे हैं। साक्षरता दर में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, 15 नए एम्स, 12 लाख नए डाॅक्टर, चीन के बाद सबसे ज्यादा भारत में सड़कों का निर्माण, खाद्यान्न उत्पादन में 30 प्रतिशत की वृद्धि, सौर-पवन उर्जा में वृद्धि, कृषि बजट में 38.8 फीसदी तक की वृद्धि, विदेशी निवेश में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने दावा किया कि, नए भारत में नए उद्योगों की स्थापना से जहां दुनिया में अपना परचम लहराया है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीन के वर्चस्त को तोड़ने के लिए भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। नई शिक्षा नीति में पुरातन शिक्षा प्रणाली, भारतीय संस्कृति का समावेश किया गया है। वहीं, स्टार्टअप हब के रूप में देश के साथ ही यूपी की एक नई पहचान बनी है।

बता दें कि, मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान किया गया। उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामशकल, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी आदि की मौजूदगी रही।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story