×

Sonbhadra Coal Crisis: केंद्रीय कोयला मंत्री पहुंचे एनसीएल, आपूर्ति बढ़ाने के दिए निर्देश न्यूज नेटवर्क

बैठक के बाद कोयला मंत्री ने NCL की कोयला खदानों का दौरा कर कोयला खनन और उत्पादन की स्थिति जानी। कई निर्देश दिए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 Oct 2021 3:46 PM GMT (Updated on: 23 Jun 2022 7:13 AM GMT)
Sonbhadra Coal Sankat
X

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी 

Sonbhadra Coal Sankat: यूपी समेत देशभर में छाए कोयला संकट से निबटने के लिए, केंद्र स्तर से कोशिशें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Coal mantri Prahlad Joshi) ने मंगलवार को NCL के SINGRAULI स्थित मुख्यालय पहुंचकर NCL के CMD और कंपनी के अधिकारियों के साथ गहन बैठक की। इस दौरान कोयला संकट से उपजे हालात और इससे निबटने के लिए कोयला आपूर्ति बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की गई। इस दौरान जोशी ने उत्पादन का स्तर बेहतर बनाए रखने के साथ ही NCL को प्रतिदिन कम से कम 34 rake कोयला प्रेषण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वर्तमान में 24 से 26 रैक कोयला रोजाना लोड किया जा रहा है।

बैठक के बाद कोयला मंत्री ने NCL की कोयला खदानों का दौरा कर कोयला खनन और उत्पादन की स्थिति जानी। कई निर्देश दिए। निगाही ओपनकास्ट कोयला परियोजना में मशीन ऑपरेटरों का अभिनंदन कर उन्हें राष्ट्र की प्रगति की धुरी बताया। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन बढ़ाने और खदान से प्रेषण में मशीन आपरेटरों की भूमिका अहम है।

यहां पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। एक कोल डंपर ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी

इससे पहले केंद्रीय विद्युत राज कुमार सिंह (Raj K Singh), CoalMinistry के अधिकारियों, कोयला कंपनियों के CMD और अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इसमें thermal power plants में कोयले के स्टॉक में सुधार कैसे हो, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। ताकि देश की ऊर्जा मांगों को पूरा करने में कोयले की कमी को लेकर कोई दिक्कत न आने पाए।

बता दें कि कोयला संकट यूपी समेत कई राज्यों में बिजली को लेकर हायतौबा की स्थिति बनाए हुए है। हालात यह हैं कि पूरे देश में जहां 135 कोल परियोजनाओं में से 110 में कोयले की कमी की स्थिति बनी हुई है। वहीं यूपी के बिजलीघरों में आधे से अधिक कोयले के जरूरत की पूर्ति एनसीएल द्वारा पूरी की जाती है। इस लिहाज से यूपी के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री का दौरा जहां महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं दौरे के बाद कोयला आपूर्ति सुधरेगी या अभी कुछ और दिन तक यहीं स्थिति बनी रहेगी। इसको लेकर चर्चाएं जारी हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, Sonbhadra Coal Sankat, Sonbhadra Coal Sankat news,Coal Sankat news,coal sankat in india, coal sankat in india in hindi, Coal mantri Prahlad Joshi, coal mantri prahlad joshi in hindi, coal mantri prahlad joshi in hindi wikipedia,coal mantri prahlad joshi in hindi wikipedia in hindi, coal mantri prahlad joshi latest news, coal mantri prahlad joshi latest news in hindi,coal mantri prahlad joshi latest news in hindi today, coal mantri prahlad joshi latest news in hindi today live, coal mantri prahlad joshi latest news in hindi today live news, Sonbhadra NCL coal sankat, Sonbhadra NCL coal sankat news,sonbhadra ncl coal sankat news today

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story