TRENDING TAGS :
Sonbhadra Crime News: चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात और नकदी, सबसे पॉश कॉलोनी की घटना
Sonbhadra Crime News: सोनभद्र के सबसे पॉश और सबसे सुरक्षित माने जाने वाली इमरती कॉलोनी में चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी की है।
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय के सबसे पाश और सबसे सुरक्षित माने जाने वाली इमरती कॉलोनी (Imarti Colony) में चोरों ने सूने पड़े घर के कमरों का ताला चटका कर लाखों के जेवरात और नकदी (Jewelery and cash worth lakhs Theft) पर हाथ साफ कर दिया।
वाकए की जानकारी तब हुई, जब मंगलवार की रात उस मकान के किराएदार वापस लौटे। मकान मालिक के कमरों से भी जेवरात और नकदी उड़ाई गई है, लेकिन उनके बाहर होने के कारण चोरी गए सामानों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस (UP Police) को मिली तो हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम (crime branch team) ने घटनास्थल का मुआयना किया। पास-पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाई। समाचार दिए जाने तक पुलिस को वारदात का क्लू तलाशने में जुटी हुई थी।
जनपद से सटे चंदौली जिले के चककरघट्टा थाना क्षेत्र (Chakkarghatta police station area) अंतर्गत पिपराही, शमशेरपुर गांव निवासी ने इमरती कॉलोनी में मकान बनवा रखा है। एक हिस्से में खुद निवास करते हैं और एक हिस्से को किराए पर अनिल कुमार, निवासी सिताबदियारा, बलिया को दे रखा है। अनिल, कंस्ट्रक्शन कंपनी छात्र शक्ति में बतौर मैकेनिकल हेड काम करते हैं। शैलेंद्र की बहू (बेटे की पत्नी) केंद्रीय विद्यालय रायबरेली में शिक्षक है।
12 लाख के जेवर और ढाई लाख की नकदी चोरी
बताते हैं कि 20 दिन पूर्व वह वहीं चले गए थे। तीन दिन पूर्व अनिल भी किसी काम से बलिया चले गए। इस बीच मौका पाकर चोरों ने अनिल के कमरों और मकान मालिक के कमरों का ताला लटका कर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अनिल के मुताबिक लगभग 12 लाख के जेवर (हार, मंगलसूत्र, अंगूठी आदि) और ढाई लाख नकदी चोरी गई है।
वहीं, शैलेंद्र के बाहर होने के कारण उनके यहां से चोरी गए सामानों का विवरण पता नहीं चल सका है। पुलिस, पास-पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। मकान में सीसीटीवी कैमरा ना होने के कारण पुलिस के हाथ कोई ठोस क्लू नहीं लग पाया है। बताते चलें कि इमरती कॉलोनी में जहां नियमित गश्त लगाई जाती है।
कॉलोनी के लोगों की नींद उड़ी
वहीं, इस कॉलोनी में राजनीति में अच्छी रसूख रखने वाले लोगों का मकान तथा यहां किराए के मकान में कई अधिकारियों के निवास करने के कारण, कॉलोनी को जिले की सबसे पाश कॉलोनी का दर्जा मिला हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से भी इस कॉलोनी को बेहतर माना जाता है, लेकिन जिस तरह से बेखौफ अंदाज में चोरी की वारदात की गई है, उसने कॉलोनी के लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है। अनिल ने बताया कि मकान मालिक शैलेंद्र सिंह भी घटना की सूचना मिलने के बाद आ रहे हैं। उनके आते ही चोरी गए सामानों की पूरी लिस्ट पुलिस को सौंपी दी जाएगी। वहीं पुलिस का कहना था कि चोरों की तलाश की जा रही है। चोरी गए सामानों की पूरी लिस्ट मिलने के बाद, कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022