×

Sonbhadra News: धान खरीद ठप होने से खफा किसानों का प्रदर्शन, मुख्यालय स्थित हॉट शाखा पर रोका आवागमन

Sonbhadra News: धान खरीद ठप होने के चलते किसान टोकन अवधि समाप्त होने को लेकर परेशान नजर आए।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Monika
Published on: 30 Dec 2021 7:35 PM IST
Sonbhadra News: धान खरीद ठप होने से खफा किसानों का प्रदर्शन, मुख्यालय स्थित हॉट शाखा पर रोका आवागमन
X

Sonbhadra News: ऑनलाइन-ऑफलाइन के चक्कर ने आखिरकार धान खरीद (dhan kharid) को उलझा कर रख ही दिया। बृहस्पतिवार को सोनभद्र में खाद्य विपणन केंद्र (food marketing center) के कर्मियों ने जहां इसके चलते अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई क्रय केंद्रों पर कार्य बहिष्कार (karya bahiskar) किया। वहीं धान खरीद ठप होने के चलते किसान (kisan pareshan) टोकन अवधि समाप्त होने को लेकर परेशान नजर आए। नाराज किसानों ने मुख्यालय स्थित हॉट शाखा पर कुछ देर के लिए हंगामा (hangama) भी किया। कुछ केंद्रों पर कांटा के सामने प्रदर्शन कर भी आवाज उठाई।

हॉट शाखा राबर्ट्सगंज वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रालियों को खड़ा कर देर तक आवागमन रोके रखा। इसके चलते यहां से कोटे की दुकानों के लिए जाने वाले अनाज की निकासी भी प्रभावित रही। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला से कहासुनी के बाद माहौल और तल्ख हो गया। एसडीएम राजेश सिंह ने भी किसानों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। किसानों का कहना था कि जिनके टोकन की अवधि बृहस्पतिवार को समाप्त हो जाएगी, उनके धान की खरीद दूर दूसरा टोकन ही एक सप्ताह बाद मिल पाएगा। ऐसे में किसी भी हाल में उनकी धान खरीद सुनिश्चित की जाए। समाचार लिखे जाने तक इसको लेकर गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी।

कहासुनी के बाद केंद्र के कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया

ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद व्यवस्था को लेकर बुधवार को चंदौली में जिला खाद्य विपणन अधिकारी और किसानों में हुई कहासुनी के बाद बृहस्पतिवार से खाद वितरण केंद्र के कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कार्य बहिष्कार को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्रक में कहा गया है कि प्रमुख सचिव खाद्य रसद की तरफ से फसल खरीद के लिए जो पालिसी बनाई गई थी। उसमें अब तक तीध दर्जन से भी अधिक संशोधन हो चुके हैं, जो यह साबित करता है कि मौजूदा क्रय नीति न तो किसानों के अनुरूप है, नहीं कर्मचारियों के अनुरूप और नही खरीद लक्ष्य के अनुरूप है। इसी का नतीजा है कि तीन महीने का क्रय सत्र व्यतीत होने के बाद भी अभी तक, आधा लक्ष्य भी पूरा नहीं हो सका है। वही ऑनलाइन ऑफलाइन के चक्कर में कर्मियों का उत्पीड़न शुरू हो गया है। इससे आजिज होकर कर्मियों को लाइटनिंग कार्य बहिष्कार शुरू करना पड़ा है । उधर किसानों ने भी इस स्थिति को लेकर नाराजगी जताई है। बुधवार को अचानक से

सोनभद्र में खाद्य विपणन विभाग के सभी केंद्रों पर धान खरीद बंद होने से किसान परेशान हो उठे। पूर्वांचल नव निर्माण मंच नेता गिरीश पांडेय,राजू नारायण, लवकुश, सुभाष सिंह, अभिषेक पटेल और रामचंद्र सिंह आदि का कहना था कि जिन किसानों का बृहस्पतिवार का टोकन है, उनका धान समय से नहीं बिक पायेगा। शाम पांच बजे उनके टोकन की अवधि पूरी हो गई है। अब एक सप्ताह बाद ही वह दोबारा टोकन जनरेट करा पाएंगे।

किसानों का प्रदर्शन

इससे नाराज किसानों ने रॉबर्ट्सगंज मंडी परिसर स्थित केंद्र पर जहां कांटा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं हाट शाखा पर देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही कई किसानों ने अपनी ट्राली हाट शाखा पर जाने वाले रास्ते पर खड़ी कर दी। इससे हाट शाखा और विपणन कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर आवागमन भी ठप हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे एसडीएम राजेश सिंह ने किसानों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन धान खरीद पर संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण किसान रास्ते से हटने को तैयार नहीं हुए। वहीं इसी रास्ते कोटे की दुकानों पर वितरण के लिए जाने वाले अनाज की भी निकासी बंद होने की जानकारी पाकर पहुंचे डीएसओ गौरी शंकर शुक्ला ने भी किसानों से वार्ता की लेकिन आज के टोकन वाले किसानों की धान खरीद कैसे होगी पर कोई जवाब नहीं दे पाए। किसानों का आरोप है कि उन्हें अदब में भी लेने की कोशिश की गई। किसान नेता गिरीश पांडे का कहना था कि प्रशासन के लोग किसानों को धमका कर चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें इस बात का शक है कि रात में कुछ केंद्रों पर धान खरीद दिखाई भी जा सकती है। दुद्धी तहसील क्षेत्र में भी धान खरीद ठप होने को लेकर किसान नाराजगी जताते रहे। धान खरीद न किए जाने से खफा होकर कई किसान धान लदी ट्रालियां लेकर तहसील पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। उधर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पांडे का कहना था कि कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते मुख्यालय सहित अन्य ब्लॉकों में स्थित क्रय केंद्रों पर धान खरीद प्रभावित हुई है। कर्मचारी चंदौली की घटना को लेकर विरोध जता रहे हैं। आज के टोकन वाले किसानों की धान खरीद का क्या होगा? पर उनका कहना था कि सभी क्रय केंद्रों के स्थिति की जानकारी के बाद ही इस बारे में कुछ कह पाएंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story