×

Sonbhadra News: तेलंग और सलैया हाट शाखा पर धान खरीद ठप होने से किसान परेशान, जताई नाराजगी

Sonbhadra News: चतरा क्षेत्र के तेलंग हाट शाखा पर 15 दिन से भी अधिक समय से धान खरीद बंद होने को लेकर जहां किसान परेशान हैं। वहीं, सलैया हाट शाखा पर भी चार दिन से धान खरीद बंद रहने के मामले ने किसानों को परेशान कर के रख दिया है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 12 Jan 2022 7:31 PM IST
Farmers upset due to stoppage of paddy purchase at Telang and Salaya Haat branch
X

जिला खाद्य विपणन अधिकारी से मिलाता पूर्वांचल नवनिर्माण किसान मंच का एक प्रतिनिधिमंडल 

Sonbhadra News: चतरा क्षेत्र (Chatra Area) के तेलंग हाट शाखा (Telang Haat Branch) पर 15 दिन से भी अधिक समय से धान खरीद बंद होने को लेकर जहां किसान परेशान हैं। वहीं, सलैया हाट शाखा (Salaya Haat Branch) पर भी चार दिन से धान खरीद बंद रहने के मामले ने किसानों को परेशान कर के रख दिया है। इसको लेकर पूर्वांचल नवनिर्माण किसान मंच (Purvanchal Navnirman Kisan Manch) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारी (District Food Marketing Officer) से मिला और तेलंग व सलैया हाट शाखा पर धान खरीद शुरू कराने के साथ ही कोरियांव धान क्रय केंद्र (Koriyanv Paddy Purchasing Center) पर काटा बढ़वाते हुए धान खरीद में तेजी लाने की मांग की।

तेलंग गांव में खोला गया विपणन विभाग का क्रय केंद्र बंद

श्रीकांत तिवारी (Shrikant Tiwari) की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पत्रक सौंपते हुए बताया कि 25 दिसंबर से चतरा विकासखंड (Chatra Development Block) के तेलंग गांव में खोला गया विपणन विभाग (marketing department) का क्रय केंद्र बंद है। इससे एक बार उस केन्द्र पर धान बेचने वाले किसानों का अंगूठा जहां दूसरे केन्द्र पर नहीं लग पा रहा है। वहीं, इसके चलते चतरा क्रय केन्द्र (Chatra Purchasing Center) पर किसानों की संख्या बढ़ने से विवाद हो रहा है। साधन सहकारी समिति कोरियांव (Co-Operative Society Koriyanv) पर काटा की कमी के कारण धान खरीद की गति धीमी बनी हुई है।


क्रय केंद्रों पर प्रभारियों द्वारा हाइब्रिड धान खरीद न करने की कराई शिकायत दर्ज

पूर्वांचल नव निर्माण मंच (Purvanchal Navnirman Manch) के जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा (District President Sumit Mishra) ने क्रय केंद्रों पर प्रभारियों द्वारा हाइब्रिड धान खरीद न करने की शिकायत दर्ज कराई। सलैया हाट शाखा (Salaya Haat Branch) पर चार दिन से धान खरीद बंद रहने को लेकर ऐतराज जताते हुए। पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच (Purvanchal Navnirman Manch) के नेता गिरीश पांडेय (Leader Girish Pandey) ने कहा केंद्र पर खरीद प्रभावित करने के नए-नए बहाने बनाए जा रहे हैं। वहीं, कागजों पर कोरम पुरा करके, बगैर नंबर वाले किसान का धान मिलर्स के माध्यम से खरीद ले रहे हैं। डीएम से विभिन्न केंद्रों पर टिप्पणी धान खरीद शुरू कराने और धान खरीद में धांधली की जांच कराने की मांग की गई।

पल्लेदार तौल करने से मना कर रहे हैं, इसलिए खरीद बंद: किसान

उधर, लसड़ी के किसान रमाकांत सिंह और विकास ने बताया कि सलैया केंद्र प्रभारी (Salaya Center Incharge) द्वारा बताया जा रहा है कि पल्लेदार (लेबर) तौल करने से मना कर रहे हैं। इसलिए खरीद बंद है। किसान नेताओं कहना था कि जिनको लेबर आपूर्ति का ठेका दिया गया है अगर वह पर्याप्त लेबर नहीं दे पा रहे हैं तो उनका निरस्त करके दूसरे से लेबर आपूर्ति ली जाए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story