×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: CDO का निरीक्षण, CMO सहित 27 गैरहाजिर, DMO सहित मलेरिया विभाग के सभी स्टाफ नदारद, रोका गया वेतन

Sonbhadra News: स्वास्थ्य महकमे से जुड़े कार्यालयों के किए गए औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. रमेश सिंह ठाकुर सहित कुल 27 अधिकारियों, प्रभारियों और कर्मियों के गैरहाजिर मिलने का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Feb 2022 5:21 PM IST
Sonbhadra News: CDO का निरीक्षण, CMO सहित 27 गैरहाजिर, DMO सहित मलेरिया विभाग के सभी स्टाफ नदारद, रोका गया वेतन
X

Sonbhadra News: मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा (Chief Development Officer Dr. Amit Pal Sharma) की तरफ से सोमवार को स्वास्थ्य महकमे से जुड़े कार्यालयों के किए गए औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. रमेश सिंह ठाकुर सहित कुल 27 अधिकारियों, प्रभारियों और कर्मियों के गैरहाजिर मिलने का मामला सामने आया है। मलेरिया विभाग (Malaria Department) में जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव सहित सभी स्टाफ को नदारद (staff absent) देख खुद सीडीओ भौंचक रह गए।

अपर सीएमओ राधेगोविंद यादव, डा़ गुलाबशंकर यादव, डा. प्रेमनाथ, डीआईओ इम्यूनाइजेशन डा. गिरधारी लाल, प्रभारी मेडिकल बोर्ड डा. सूबेदार प्रसाद, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. शैलेंद्र शील, जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी डा. गिरधारी लाल भी अपने-अपने कार्यस्थल से गायब मिले। इस पर जहां सीएमओ के जरिए सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं जिला मलेरिया अधिकारी, उनके कार्यालय के सभी स्टाफ सहित अन्य कर्मियों का वेतन रोकते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों के साथ कई कर्मी अनुपस्थित

सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा, उपायुक्त श्रम रोजगार के साथ सोमवार की सुबह साढ़े दस से 11 बजे के बीच सीएमओ दफ्तर तथा आस-पास के अन्य दफ्तरों में पहुंचे तो अधिकारियों के साथ ही कई कर्मियों को भी कार्यस्थल से गायब देख अवाक रह गए। सीएमओ, तीनों अपर सीएमओ, डीआईओ इम्यूनाइजेशन, प्रभारी मेडिकल बोर्ड, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट तो गैरहाजिर मिले ही, सीएमओ कार्यालय की उपस्थिति पंजिका में अंकित 19 कर्मियों की जगह, महज पांच की ही उपस्थिति पाई गई। दो निरीक्षण के समय आए।

शेष 12 (प्रधान सहायक जेके अवस्थी, वरिष्ठ सहायक धीरज श्रीवास्तव, शिवपूजन लाल श्रीवास्तव, आनंद कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार पिप्पल, राजीव रंजन शर्मा, कनिष्ठ सहायक विवेक कुमार श्रीवास्तव, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक मो. नसीम शाह, चालक महेंद्र सिंह यादव, क्लीनर अनिल कुमार, अजय किशोर, नंदलाल) के बारे में जानकारी नहीं मिली। यहां संविदा पर आठ कर्मियों के बारे में जानकारी की तो डीजीएम रजत मिश्र, डीआईएसएम जितेंद्र सिंह कुशवाहा, आरआई संजय कुमार अनुपस्थित मिले।

कर्मियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया

जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय में आठ कर्मियों में डीएलसी (संविदा) जयवर्धन नदारद मिले। जिला मलेरिया कार्यालय में जिला मलेरिया अधिकारी तथा उनके सभी स्टाफ भी गायब दिखे। मलेरिया अधिकारी और उनके कार्यालय के सभी कर्मियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। जिला वैक्सीन स्टोर में स्टोर प्रभारी डा. गिरधारी के साथ ही फ्रीज मैकेनिक नसीम शाह और कोल्ड चेन हैंडलर धीरेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के साथ ही, सीमएओ को बगैर अनुमति वेतन आहरण की कार्रवाई न करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही सीएमओ सभी अनुपस्थिति अधिकारियों, कर्मियों का स्पष्टीकरण तीन दिन के भीतर सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

कुछ कर्मी कई-कई दिन से मिले गायब

सीएमओ के निरीक्षण में कुछ कर्मी कई-कई दिन से गायब मिले। सीएमओ कार्यालय के प्रधान सहायक जेके अवस्थी फरवरी में एक दिन भी उपस्थित नहीं थे। धीरज श्रीवास्तव चार फरवरी से लगातार गैरहाजिर हैं। इनके खिलाफ पहले से कई जांच भी चल रही है। नसीम शाह फरवरी में महज पांच फरवरी को उपस्थित हुए हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story