Sonbhadra News: सोनभद्र में मिला एक और कोरोना संक्रमित, दो दिन में दो केस मिलने से दहशत, मरीज ने स्वयं से कराई थी रैंडम चेकिंग

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक चार मामले सामने आये हैं, लगातार दूसरे दिन कोरोना का केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Dec 2021 12:04 PM GMT
Sonbhadra News: सोनभद्र में मिला एक और कोरोना संक्रमित, दो दिन में दो केस मिलने से दहशत, मरीज ने स्वयं से कराई थी रैंडम चेकिंग
X

Sonbhadra News: कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर की जताई जा रही आशंका के बीच सोनभद्र (District Sonbhadra) में लगातार दूसरे दिन कोरोना का केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दुद्धी में दो दिन में दो केस मिलने से जहां लोगों में दहशत की स्थिति बन गई है।

वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या चार (four active corona cases in district) हो गई है। चारों मरीज दुद्धी तहसील क्षेत्र में पाए गए हैं। यह एरिया तीन राज्यों से सटे होने और औद्योगिक बहुल होने के साथ ही भारत के तीसरे सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र में शामिल है। इसको देखते हुए तत्काल सभी जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है। ढिलाई बरतने पर इसके तेजी से फैलाव की आशंका जताई जा रही है।

बृहस्पतिवार को 38 मरीजों की कोरोना जांच की गई

पेशे से ड्राइवर दुद्धी कस्बा निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति दो दिन पूर्व बिहार गए थे। बृहस्पतिवार को वह अपनी पत्नी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे और स्वेच्छा से कोरोना जांच कराई। एलटी सीताराम ने एंटीजन विधि से जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट दी।

प्रयोगशाला प्राविधिक सीताराम ने बताया कि बृहस्पतिवार को 38 मरीजों की कोरोना जांच की गई, जिसमें एक मरीज पॉजिटिव निकला। एक दिन पूर्व 15 दिसंबर को ओपीडी में आए 177 मरीजों में 70 मरीजों की कोरोना जांच की गई थी। बता दें कि एक दिन पूर्व बुधवार को विंढमगंज क्षेत्र के हरनाकछार की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

केंद्र अधीक्षक डॉ. गिरधारी लाल ने बताया कि रैपिड एक्शन टीम ने मरीज को होम आइसोलेट करा दिया है। प्राइमरी एवं सेकेंडरी कांट्रैक्ट की सूची बनाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आरटीपीसीआर के लिए सैंपल जिला मुख्यालय शाम को भेज दिया जाएगा। यह भी बताया कि अस्पताल में आने वाले हर मरीजों की अनिवार्य रूप से करोना जांच कराने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

रेणुकूट में दो कोरोना मरीज

बताते चलें कि कि दुद्धी कस्बे के लोगों का पड़ोसी राज्य झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार में रिश्तेदारी होने के कारण आना-जाना लगा रहता है। तहसील मुख्यालय होने के कारण पूरे क्षेत्र के लोग दुद्धी आकर अपना कार्य कराते हैं। ऐसे में दुद्धी में लगातार दूसरे दिन कोरोना की इंट्री ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बता दें कि पिछले सप्ताह रेणुकूट में दो कोरोना मरीज पाए थे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story