×

Sonbhadra News: कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन में लापरवाही, DM-CDO ने ली मातहतों की क्लास, लगाई फटकार

Sonbhadra News: जनपद सोनभद्र में कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन में लापरवाही देखने को मिली है। जिसको लेकर बुधवार की दोपहर DM-CDO ने तल्ख तेवर अपनाते हुए मातहतों की वर्चुअल क्लास ली और जमकर फटकार लगाई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 12 Jan 2022 7:57 PM IST
Sonbhadra News: Negligence in vaccination at many centers, DM-CDO took class of subordinates, reprimanded
X

सोनभद्र: कोरोना वैक्सीनेशन: Photo - Social Media

Sonbhadra News: कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के बढ़ते प्रकोप के बीच कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन (vaccination) में लापरवाही सामने आई है। इसको लेकर बुधवार की दोपहर DM-CDO ने तल्ख तेवर अपनाते हुए मातहतों की वर्चुअल क्लास ली और जमकर फटकार लगाई। लापरवाही बरतने वाले सेंटर प्रभारियों, प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों और चिकित्सा केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अब तक की स्थिति की रिपोर्ट तलब की और रोजाना प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया।

चोपन और म्योरपुर ब्लॉक की स्थिति सबसे खराब

डीएम टीके शिबू (DM TK Shibu) और सीडीओ डॉ. अमित पाल शर्मा (CDO Dr. Amit Pal Sharma) ने मातहतों की वर्चुअल क्लास लेते हुए स्थिति की समीक्षा की तो पता चला कि चोपन और म्योरपुर ब्लॉक में वैक्सीनेशन की स्थिति जिले में सबसे खराब है। सेकंड डोज के मामले में चोपन में महज 35.6 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर चोपन और म्योरपुर सीएचसी प्रभारी की क्लास तो ली ही, चोपन में जल्द सुधार न दिखने पर सीएमओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। बल्क रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताते हुए ग्राम स्तर पर आशाओं से रिपोर्ट लेने के साथ ही प्रत्येक सेंटरों की रोजाना की अलग-अलग प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया।

तलब की अब तक की रिपोर्ट, रैंडम सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

डीएम और सीडीओ दोनों ने वैक्सीनेशन और कोरोना नियंत्रण को लेकर की जा रही रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताई। डीपीआरओ से कम प्रगति वाले प्रधानों की जानकारी मांगी। डीएसओ को खराब प्रगति वाले कोटेदार और डीआईओएस से खराब प्रगति वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की जानकारी, उनके खिलाफ की जा रही सख्ती औल वैक्सीनेशन बढ़ाने के कवायद की जानकारी मांगी।

सभी बीडीओ, चिकित्सा केंद्र प्रभारी और एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत क्षेत्र में 15 से 17 वर्ष के कितने लोग हैं, इसकी तत्काल सूची बनाई जाए। इस आयुवर्ग के कितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, इसकी जानकारी प्रेषित करें। इसी तरह, कितने मतदाताओं, कितने राशन कार्डधारकों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है? की रिपोर्ट तलब की। सीएमओ को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर गठित आशाओं की टीम और स्कूल वैक्सीनेशन की क्या स्थिति है? इसकी रोजाना शाम छह बजे तक रिपोर्ट प्रेषित की जाए।

विद्यालय पर पहुंची वैक्सीनेशन टीम तो बंद मिले विद्यालय, रुचि न दिखाने वाले दो प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस

विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप को अपेक्षित सहयोग न देने के लिए ओबरा और बभनी क्षेत्र स्थित राजकीय कालेज के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। रामगढ़ स्थित परिहार इंटर कॉलेज, शहजादा उदय प्रताप इंटर कॉलेज, लॉर्ड बुद्धा इंटर कॉलेज अइलकर में वैक्सीनेशन टीम को अपेक्षित सहयोग न मिलने की शिकायत सामने आई। चतरा ब्लॉक के नौडिहा स्थित संकठा प्रसाद इंटर कॉलेज में तीन दिन से वैक्सीनेशन टीम के जाने पर विद्यालय बंद मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई। इसको लेकर डीआईओएस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।-

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story