×

Sonbhadra Accident: कोयला लदे ट्रेलर ने बाइक सवार महिला को कुचला, मौके पर ही मौत

Sonbhadra Accident News: सोनभद्र में साप्ताहिक बाजार (Weekly Market) के बीच से होकर गुजर रही बाइक पर बैठी महिला की कोयला लदे ट्रेलर से कुचल कर मौत हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 Oct 2021 3:41 PM IST
Sonbhadra Bike Accident News Coal laden trailer crushes bike rider woman, painful death on the spot
X

कोयला लदे ट्रेलर ने बाइक सवार महिला को कुचला

Sonbhadra Accident News: उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र (District Sonbhadra) में अनपरा थाना से सटे औड़ी मोड़ पर बृहस्पतिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के बीच से होकर गुजर रही बाइक पर बैठी महिला की कोयला लदे ट्रेलर से कुचल जाने से मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा उसका पति बाल-बाल बच गया। इससे मौके पर देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन सामान्य कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी Community Health Center Duddhi) भेज दिया गया है।

बता दें कि कि पूनम देवी पत्नी राकेश पटेल निवासी खनहना बैरियर, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अपने पति के साथ बाइक से साप्ताहिक बाजार (weekly shop) में खरीदारी के लिए आई हुई थी। बताया जा रहा है कि यहां से लौटते वक्त जैसे ही वह औड़ी मोड़ से सिंगरौली की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ बढ़ी। भीड़भाड़ के चलते बाइक (Bike Accident) अनियंत्रित हो गई। इससे वह नीचे गिर पड़ी। उसी समय वहां से गुजर रहे कोयला लदे ट्रेलर से कुचलकर उसकी मौत हो गई (Woman dies after being crushed by trailer)। इससे जहां मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं पूरे साप्ताहिक बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने तत्काल शव को वहां से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।

बृहस्पतिवार के दिन लगता है साप्ताहिक बाजार

बताते चलें कि औड़ी मोड़ पर रांची से आने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग सिंगरौली (National Highway Singrauli) के तरफ मुड़कर रीवां के लिए चला जाता है। वही औड़ी मोड़ से शक्तिनगर के लिए राजमार्ग निकलता है, जिसे वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग का ही एक हिस्सा होने का दर्जा हासिल है। वर्षों से इन दोनों रास्तों पर बृहस्पतिवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है। औड़ी मोड़ के पास थोड़ी सी जगह को छोड़ दें तो ज्यादातर बाजार पटरी पर ही लगाई जाती है। पटरी पर दुकान लगने के कारण बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोग अपने वाहन रोककर खुद सड़क पर खड़े हो जाते हैं।


बाजार वाले एरिया में हमेशा लगता है जाम

इससे पूरे दिन बाजार वाले एरिया में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके चलते कई बार हादसे भी होते रहते हैं लेकिन इस बाजार के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने की जरूरत अब तक नहीं समझी जा सकी है। बता दें कि औड़ी मोड़ की एरिया को नगर पंचायत का भी दर्जा दिया जा चुका है और अनपरा नगर पंचायत के रूप में यहां नगर निकाय का काम भी शुरू हो गया है। बावजूद इस समस्या पर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story