×

यूपी में किसकी होगी सरकार: तय करेगा युवा वोटरों का रुख, 100 से अधिक उम्र वाले रहेंगे आकर्षण

Sonbhadra News: चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के एलान के बाद अब उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार होगी यह जानने के लिए मतदाताओं के रुख को पहचानने की कोशिश और चुनावी समीकरणों को समझने की कोशिश में लग गए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Jan 2022 3:55 PM IST
यूपी में किसकी होगी सरकार: तय करेगा युवा वोटरों का रुख, 100 से अधिक उम्र वाले रहेंगे आकर्षण
X

Sonbhadra News: 13 लाख 89 हजार 867 मतदाता जहां जिले के चार विधानसभाओं की तस्वीर तय करेंगे। वहीं यूपी में किसकी सरकार होगी? (Whose government will be in UP?) यह काफी हद तक जहां युवा वोटरों ( सोनभद्र में 8,97,635) के रुख पर निर्भर करेगा। वहीं नए मतदाता भी प्रभावी भूमिका में दिखते नजर आएंगे। इसी तरह, सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और उनकी राय लोकतंत्र के इस उत्सव में आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी।

बताते चलें कि जिले में घोरावल (391813 मतदाता), राबर्ट्सगंज (341681 मतदाता), ओबरा (325123 मतदाता) और दुद्धी ( 331250 मतदाता) विधानसभा सीट निर्धारित है। यहां आखिरी चरण में 13 लाख 89 हजार 867 मतदाता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जीत-हार की पटकथा लिखते नजर आएंगे। सबसे महत्वपूर्ण भूमिका 18 से 49 आयु वर्ग के 8,97,635 मतदाताओं की देखने को मिलेगी। वहीं 31,589 नए मतदाताओं का रुख भी चुनावी समीकरणों में उलटफेर करता नजर आएगा।

यह है विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं का आंकड़ा

सोनभद्र (Sonbhadra) में जहां 18 से 19 आयु वर्ग के 25,260 मतदाता हैं। वहीं 20-29 आयु वर्ग में 309,107 मतदाता, 30-39 आयु वर्ग में 284,521 मतदाता, 40-49 आयु वर्ग में 278,747 मतदाता, 50-59 आयु वर्ग में 201,197 मतदाता, 60-69 आयु वर्ग में 113,081 मतदाता, 70-79 आयु वर्ग में 54,014 मतदाता, 80-89 आयु वर्ग में 15,091 मतदाता, 90-99 आयु वर्ग में 2,814 वोटर विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे। वहीं 100+ में 617 मतदाताओं के वोटिंग पर भी सभी की नजर रहेगी।

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराने की है तैयारी

इस बार के विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की भी अहम भूमिका होगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से जहां इनके शत प्रतिशत मतदान पर जोर दिया जा रहा है। वहीं जिले स्तर पर भी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का शत प्रतिशत वोट पड़े इसके लिए चारों विधानसभाओं में कुल 971 टीमों का गठन किया गया है। कोरोना प्रभावित एवं कोरोना के संदिग्ध मरीजों से भी वोट डलवाने की जिम्मेदारी इन्हीं टीमों पर होगी। जो मतदाता बूथों पर पहुंचने की स्थिति में नहीं होंगे, उन्हें मतदान के लिए पोस्टल बैलट पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दें कि जिले में जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6984 है। वहीं 80+ मतदाताओं की संख्या 18522 दर्ज है। कोरोना मरीजों की संख्या मतदान के वक्त की स्थिति पर निर्भर करेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story