×

Sonbhadra News: मतदान की तैयारियों के बीच बड़ी कार्रवाई, 6 प्रिंसिपल, 39 शिक्षकों सहित 52 का वेतन रोका गया

Action on Teachers in Sonbhadra: मंडलीय उप शिक्षा निदेशक भी निरीक्षण के दौरान तब हैरत में पड़ गए थे, जब कुछ विद्यालयों के तो सभी स्टाफ गायब मिले। हालांकि, निरीक्षण के एक महीने बाद अब जाकर कार्रवाई सामने आई है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By aman
Published on: 4 March 2022 5:24 PM IST
Sonbhadra News uttar pradesh six school principal 39 teachers withheld salary
X

Sonbhadra News uttar pradesh six school principal 39 teachers withheld salary

Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच बड़ी कार्रवाई की खबर आ रही है। जिले के छह प्रधानाध्यापकों, 39 शिक्षकों सहित कुल 52 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। दरअसल, महीने भर पहले मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, मिर्जापुर की तरफ से जिले के बेसिक परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान ये सभी गैरहाजिर थे।

औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुचरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। महज चार ब्लॉक करमा, राबटर्सगंज, चतरा और नगवां ब्लॉक में प्रधानाध्यापक सहित 52 के नदारद होने की बात सामने आई थी।

एक महीने बाद लिया एक्शन

मंडलीय उप शिक्षा निदेशक भी निरीक्षण के दौरान तब हैरत में पड़ गए थे, जब कुछ विद्यालयों के तो सभी स्टाफ गायब मिले। हालांकि, निरीक्षण के एक महीने बाद अब जाकर कार्रवाई सामने आई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आदेश में छह प्रधानाध्यापक, 39 शिक्षक, 4 शिक्षामित्र और 3 अनुचरों के अनुपस्थित रहने वाले दिन का वेतन रोका गया है। संबंधितों से गैरहाजिरी के बाबत जवाब भी तलब किया गया है। उधर, शिक्षकों की तरफ से इस आदेश पर सवाल उठाए गए हैं।

इन प्रधानाध्यापकों का रुका वेतन

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, कंपोजिट विद्यालय लोहरा की प्रधानाध्यापिका सरोज, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरही के प्रधानाध्यापक पंचम सिंह, प्राथमिक विद्यालय भलुआ टोला की प्रधानाध्यापिका किरन कुमारी, कंपोजिट विद्यालय खंडुई की प्रधानाध्यापिका किरण सिंह, कंपोजिट विद्यालय विरधी के प्रधानाध्यापक जंग बहादुर का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।

इनके भी वेतन पर रोक

वहीं वेतन रोकने वाले सहायक अध्यापकों की सूची में कंपोजिट विद्यालय लोहरा की विद्या पांडेय, प्रियंका कुमारी, निशा चतुर्वेदी, प्रतिमा सिंह, अनीता तिवारी, कंपोजिट विद्यालय पंपवा में तैनात ऋचा द्विवेदी, श्वेता गुप्ता, ज्योति शर्मा, प्राथमिक विद्यालय डोगिया बस्ती की प्रमिला सिंह, सरिता यादव, संतोष कुमार चौहान, प्राथमिक विद्यालय गौरही की अनीता रानी, स्वर्ण लता सिंह, आशीष कुमार सिंह, शशि किरन, प्राथमिक विद्यालय भलुआ टोला में तैनात नेहा सिंह, कंपोजिट विद्यालय मुसही में कार्यरत श्वेता, नीलिमा सिंह, दिलीप कुमार, पूजा तिवारी, प्राथमिक विद्यालय सिल्थरी में तैनात अमित कुमार चौबे, राजकिशोर यादव, कंपोजिट विद्यालय सिद्धि कला के पीयूष चतुर्वेदी, कंपोजिट विद्यालय विरधी में तैनात श्रीकांत चौबे, रेखा, दुर्गा रानी, प्रियंका, सीमा यादव, पुष्पलता बिंद, ज्योति कश्यप सहित अन्य के नाम हैं

इनसे मांगा गया सपष्टीकरण

प्राथमिक विद्यालय अईलकर, में तैनात प्रियंका अग्रवाल, कंपोजिट विद्यालय खंडुई में तैनात हेमेंद्र चतुर्वेदी, ज्योति, प्राथमिक विद्यालय बलुआ में तैनात अमलेश शर्मा, रोहित पाठक, अनुराग मिश्र का नाम शामिल है। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय मुसही में तैनात शिक्षामित्र नीरज कुमारी, सरिता, प्राथमिक विद्यालय सिल्थरी में तैनात शिक्षामित्र रेनू, कंपोजिट विद्यालय विरधी में तैनात शिक्षामित्र उषा सिंह, कंपोजिट विद्यालय लोहरा में तैनात अनुचर सुजीत कुमार, कंपोजिट विद्यालय पंपवा में तैनात अनुचर मनीष कुमार सिंह, कंपाजिट विद्यालय अईलकर में तैनात अनुचर वंदना पटेल का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। सभी से मंडलीय उप शिक्षा निदेशक के निरीक्षण में गैरहाजिर रहने के बाबत स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story