TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में भाजपा का सस्पेंस खत्म, चारों सीटों में उतारेगी अपने उम्मीदवार
Sonbhadra News: आखिरकार भाजपा की तरफ से रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी सीट पर बने सस्पेंस को खत्म करते हुए, बुधवार की दोपहर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई। जिले की चारों सीटों पर इस बार भाजपा ही चुनाव लड़ेगी।
Sonbhadra News: आखिरकार भाजपा की तरफ से रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj Assembly) और दुद्धी सीट (Duddhi seat) पर बने सस्पेंस को खत्म करते हुए, बुधवार की दोपहर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई। जिले की चारों सीटों पर इस बार भाजपा (BJP) ही चुनाव लड़ेगी। रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj Assembly) में जहां विधायक भूपेश चौबे (MLA Bhupesh Choubey) पर एक बार फिर से भरोसा जताया गया है। वहीं पिछली बार अपना दल एस के खाते में रही दुद्धी सीट को इस बार अपने खाते में लेते हुए, रासपहरी के पूर्व प्रधान और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदुलार गोंड़ (District President Ramdular Gond) को उम्मीदवार बनाया गया है।
अपना दल एस विधायक हरिराम चेरो (Apna Dal S MLA Hariram Chero) को बसपा (BSP) ज्वाइन करने के साथ ही दुद्धी से भाजपा की उम्मीदवारी के संकेत मिलने लगे थे लेकिन रॉबर्ट्सगंज सीट (Robertsganj Assembly) पर अंतिम समय तक जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ था। भाजपा (BJP) और अपना दल एस दोनों पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारी के लिए दावेदारी जता रहे समर्थकों की तरफ से विभिन्न सोशल मीडिया हैंडलों के माध्यम से एक दूसरे को टिकट मिलने के दावे लगातार किए जा रहे थे।
नामांकन में भी महज दो दिन का समय बचा देख, सुबह से ही रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj Assembly) और दुद्धी सीट से उम्मीदवारी को लेकर चट्ट-चौराहों पर चर्चा बनी हुई थी। आखिरकार दोपहर में भाजपा नेतृत्व की तरफ से सस्पेंस खत्म करते हुए सोनभद्र की शेष बची दोनों सीटों के साथ ही वाराणसी के सेवापुरी से उम्मीदवारी की घोषणा कर दी गई। रॉबर्ट्सगंज में जहां विधायक भूपेश चौबे को प्रत्याशी बनाया गया। वहीं दुद्धी में रामदुलार गोंड़ पर भरोसा जताया गया है। इसको लेकर भाजपा के जिला कार्यालय पर भी देर तक गहमागहमी बनी रही।
रामदुलारे से जुड़े आपराधिक मुकदमों को सपा बनाएगी हथियार
दुद्धी में भाजपा की तरफ से उम्मीदवारी की तस्वीर साफ होने के बाद सपा (SP) की तरफ से मुकाबले की चुनावी रणनीति बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। बताते हैं कि सपा यहां रामदुलार गोंड़ के आपराधिक छवि को हथियार बनाएगी। इसके लिए कुछ लोगों की तरफ से जहां उनसे जुड़े आपराधिक मुकदमों के कागजात वायरल किए जाने शुरू कर दिए गए हैं। वहीं उनको उनके ही गढ़ (म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र) में कैसे घेरा जाए, इसको लेकर मंथन का क्रम जारी है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।