×

Sonbhadra News: सोनभद्र में सामने आया सियासी उलटफेर, सोसंवा ने दिया सपा को समर्थन, जदयू उम्मीदवार ने पर्चा लिया वापस

Sonbhadra News: सोनभद्र में सोनांचल संघर्ष वाहिनी के संस्थापक और विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार रोशनलाल यादव ने राबर्ट्सगंज विधानसभा से उम्मीदवारी वापस लेते हुए सपा को समर्थन का ऐलान किया। वहीं, जदयू के प्रत्याशी एडवोकेट अतुल सिंह पटेल ने भी पर्चा वापस ले लिया।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 Feb 2022 9:07 PM IST
UP Election 2022
X

UP Election 2022

Sonbhadra News: पर्चा वापसी के दिन भी सोनभद्र में सियासी उलटफेर का दौर बना रहा। इस दिन जहां सोनांचल संघर्ष वाहिनी (Sonanchal Sangharsh Vahini) के संस्थापक और विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के उम्मीदवार रोशनलाल यादव (Candidate Roshanlal Yadav) ने राबर्ट्सगंज विधानसभा (Robertsganj Assembly) से उम्मीदवारी वापस लेते हुए सपा (SP) को समर्थन का ऐलान किया। वहीं, राबर्ट्सगंज विधानसभा (Robertsganj Assembly) से पर्चा दाखिल करने वाले जदयू के प्रत्याशी एडवोकेट अतुल सिंह पटेल (JDU candidate advocate Atul Singh Patel) ने भी पर्चा वापस ले लिया।

हालांकि जदयू का समर्थन किसको जाएगा? यह अभी सामने नहीं आया है। राबर्ट्सगंज (Robertsganj Assembly) और घोरावल विधानसभा (Ghorawal Assembly) से एक-एक र्निदलीय प्रत्याशी (आदित्यनारायण तथा सरिता देवी) की तरफ से भी पर्चा वापस लिया गया। दुद्धी और ओबरा विधानसभा (Dudhi and Obra Assembly) से कोई पर्चा वापस नहीं हुआ। इसके साथ ही जहां चारों विधानसभाओं में उम्मीदवारी की तस्वीर साफ हो गई है। वहीं अब जिले में कुल 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं।


घोरावल में बना रहेगा सपा-कमेरावादी में मुकाबला:

घोरावल विधानसभा (Ghorawal Assembly) में कमेरावादी की तरफ से दाखिल पर्चा वापस न लिए जाने के कारण यहां सपा (SP) और कमेरावादी दोनों पार्टियों के आमने-सामने होने की तस्वीर बनी हुई है। यहां कुल 12 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाए जाने के साथ ही उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है। इसी तरह राबर्ट्सगंज विधानसभा में दस, दुद्धी में दस और ओबरा में आठ उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह एलाट किए गए हैं।

इन्होंने की तय हुई उम्मीदवारी

घोरावल विधानसभाः भाजपा के अनिल कुमार मौर्य, बसपा के मोहन कुशवाहा, सपा के रमेशचंद्र दूबे, कांग्रेस की विंदेश्वरी सिंह राठौर, जद यू की अनीता, आप के रमाशंकर, जन अधिकारी पार्टी की रानी सिंह, राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया के रामचरन, अपना दल कमेरावादी के सुरजीत सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के सुरेश को तथा विधान सभा राबर्ट्सगंज से अविनाश कुशवाहा सपा, अविनाश शुक्ला बसपा, कमलेश कुमार कांग्रेस, भूपेश चौबे भाजपा, विजयशंकर यादव कम्युनिस्ट पार्टी, अतहर पीस पार्टी, किरन देवी जन अधिकार पार्टी, कुलदीप अग्रवाल आम आदमी पार्टी, हरेंद्र मिश्र राष्ट्रवादी आफ इण्डिया, ओम प्रकाश निर्दलीय को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

वहीं, विधान सभा ओबरा से अरविंद कुमार उर्फ सुनील सिंह गोंड सपा, रामराज कांग्रेस, सुभाष खरवार बसपा, संजीव कुमार गोंड़ भाजपा, उमाशंकर खरवार विकासशील इंसान पार्टी, रमाकांत आम आदमी पार्टी, राकेश कुमार गोंड़ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश निर्दलीय और विधान सभा दुद्धी से रामदुलार भाजपा, विजय सिंह सपा, हरिराम बसपा, बसंती पनिका कांग्रेस, अशोक कुमार जन अधिकार पार्टी, कृपा शंकर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल), पुष्पा देवी आम आदमी पार्टी, मिश्री लाल निर्दलीय, रामलाल निर्दलीय, हृदय कुमार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story