TRENDING TAGS :
Newstrack Reality Check: 4.2 डिग्री तक लुढ़का पारा, 60 जगहों पर अलाव का दावा, जानें पूरा सच
Newstrack Fact Check: यूपी में जिम्मेदारों की तरफ से सभी जगह अलाव जलाए जाने के दावे किए जाते रहे। अलाव की फोटोग्राफ्स भी होने का दावा किया गया?
Newstrack Fact Check : जिले में जहां एक तरफ सर्दी का सितम है, तो वहीं जिम्मेदार कागजों पर ही अलाव जलाकर लोगों को राहत लेने में लगे हुए हैं। बुधवार को जब Newstrack ने जिला मुख्यालय पर नगर पालिका क्षेत्र में 60 जगहों पर अलाव जलाए जाने के दावों की पड़ताल की। पड़ताल में जो तस्वीरें सामने आई वह हैरान करने वाली है।
वास्तविकता से अवगत कराने के बावजूद जिम्मेदारों की तरफ से सभी जगह अलाव जलाए जाने के दावे किए जाते रहे। अलाव की फोटोग्राफ्स भी होने का दावा किया गया? अब सवाल उठता है कि जिन जगहों पर अलाव जले ही नहीं? वहां की तस्वीरें कैसे मैनेज कर ली गईं? यह भी एक बड़ा सवाल है।
Newstrack की टीम सबसे पहले बढ़ौली चौक पहुंची। यहां पहले के सालों में जहां दो से तीन अलाव जलते थे, वहीं इस बार चौराहे के दक्षिणी सिरे पर फ्लाईओवर के नीचे मात्र एक जगह अलाव जलता मिला। वहां महज चार- पांच लोगों के ही बैठने की जगह होने के कारण, रिक्शा चालक ठिठुरती हालत में रिक्शे पर बैठे मिले। इसके बार टीम साईं हॉस्पिटल के सामने पहुंची।
इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी और प्रभापुरम निवासी सुनील ने बताया कि सर्दी में एक बार भी यहां लकड़िया नहीं गिराई गईं। वहीं, खुद से हल्की आग जलाकर, पत्थर पर रजाई ओढ़े दंपत्ति के सोने की तस्वीर झकझोरने वाली रही।कमला पांडेय के आवास और पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास कोई अलाव जलता नहीं मिला।
रामलीला मैदान टैक्सी स्टैंड से लेकर आर्य समाज मंदिर के बीच 50-50 मीटर की दूरी पर तीन अलाव जलते मिले। रोडवेज परिसर के भीतर लकड़ियां गिरने की तो जानकारी मिली, लेकिन गेट बंद होने और गेट के बाहर कोई अलाव न जलने से लोग ठिठुरती हालत में खड़े मिले। रोडवेज मोड़ फ्लाईओवर के नीचे स्थित बस स्टैंड पर कोई अलाव जलता नहीं मिला। धर्मशाला चौक और चंडी तिराहा पर एक-एक अलाव जलते मिले। चंडी तिराहा से नगर की तरफ चिन्हित जगह शीतला आइसक्रीम फैक्ट्री आदि जगहों पर कोई अलाव जलता नहीं मिला। मेन चौक और यहां से चंद कदम की दूरी पर शीतला मंदिर के पास अलाव जलता मिला। मेन चौक से रेलवे फाटक तक कोई अलाव नहीं दिखा।
गुरुद्वारा, राम-जानकी मंदिर, विवेकानंद प्रेक्षागृह मोड़, राम सरोवर तालाब स्थित मंदिर, महिला थाना मोड़, हाइडिल, रामगढ़ टैक्सी स्टैंड, रामगढ़ बस स्टैंड, महिला थाना गेट, एक्सईएन विद्युत कार्यालय, तहसील तिराहा, तहसील गेट, हर्षनगर चौराहा और फ्लाईओवर के दोनों छोरों पर कहीं कोई अलाव जलता नहीं मिला।
यह स्थिति तब है जब नगर पालिका पर सत्ता पक्ष का कब्जा है। सत्ता पक्ष के विधायक और सत्ता पक्ष के जिलाध्यक्ष नगर में ही निवास करते हैं। सहयोगी दल अद एस के सांसद का भी कार्यालय जिला मुख्यालय पर ही मौजूद है। इसके अलावा भी सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के कई कद्दावरों का निवास मुख्यालय पर है। जिले के अधिकारियों का भी मुख्यालय पर ही रहना है।
नगर पालिका के अधिशासी अभियंता विजय कुमार यादव ने वार्ता में सभी जगहों पर अलाव जलाए जाने की सूचना होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बुधवार की रात ही ऐसा हुआ हो कि सभी जगह अलाव न जल पाए हों। क्योंकि कर्मियों ने उन्हें सभी जगह अलाव जलने की फोटो भी उपलब्ध कराई हुई है। सभी चिन्हित जगहों पर अलाव जलने का निशान तो होना चाहिए? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। इस बारे में जानकारी के लिए नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल के सेलफोन पर रिंग की गई लेकिन कॉल रिसीव न होने के कारण उनका पक्ष सामने नहीं आ सका।
Taza khabar Aaj ki Uttar pardesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022