×

यूपी में तीसरी लहरः सोनभद्र में कोरोना से पहली मौत, महाराष्ट्र से आया था युवक, वाराणसी जाते समय मौत

Sonbhadra

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Jan 2022 1:59 PM IST
यूपी में तीसरी लहरः सोनभद्र में कोरोना से पहली मौत, महाराष्ट्र से आया था युवक, वाराणसी जाते समय मौत
X

Sonbhadra: तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच जहां सोनभद्र में कोरोना मरीजों में तेजी से वृद्धि होने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं दूसरी लहर थमने के बाद रविवार को यहां कोरोना से हुई पहली मौत ने हड़कंप मचा दिया है। इस दिन 37 नए मरीज भी पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 96 पहुंच गई है।

बताते हैं कि कोन इलाके का एक व्यक्ति काम के सिलसिले में नागपुर महाराष्ट्र गया हुआ था। गत दो जनवरी को वह घर वापस आया था। खांसी बुखार से पीड़ित होने पर इलाके के ही किसी चिकित्सक से इलाज करा रहा था। हालत ज्यादा बिगड़ने पर शनिवार की रात उसे जिला अस्पताल स्थित लाया गया जहां उसका कोविड-19 टेस्ट पाजिटिव मिला। रात में उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया लेकिन हालत में सुधार न होता देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश


बताते हैं कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ठाकुर की तरफ से डीएम टीके शिबू को भेजी गई रिपोर्ट में रविवार को कोरोना के 37 नए मरीज पाए जाने की जानकारी दी गई है। म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में 32, राबर्ट्सगंज ब्लॉक क्षेत्र में एक, बभनी ब्लाक क्षेत्र में एक, चोपन ब्लाक क्षेत्र में तीन मरीज पाए गए हैं।

सभी पाए गए नए मरीजों के प्राइमरी एवं सेकेंडरी कांटेक्ट तैयार करने के लिए जहां सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। वहीं मरीजों वाले छात्रों को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर सील बंद करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी कोविड कंट्रोल सेंटरों/चिकित्सा यूनिट को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालात को देखते हुए भीड़ भाड़ वाले जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत जताई जा रही है।

बताते चलें कि म्योरपुर ब्लाक के रेणुकूट और शक्तिनगर एरिया जहां कोरोना के मामले में हॉटस्पॉट जोन बनती जा रही है। वहीं दूसरे ब्लॉक क्षेत्र में भी कोरोना के बढ़ते दायरे ने लोगों की नींद उड़ाने शुरू कर दी है।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story