TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra Today News: अनपरा से उन्नाव बिजली पहुंचाने की तैयारी, सोनभद्र के 41 गांवों व वनक्षेत्र में अलर्ट

Sonbhadra Today news: अब इसके टेस्टिंग की तैयारी शुरू हो गई है। 22 से 29 अक्टूबर के बीच इस लाइन को चार्ज कर टेस्टिंग की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो इसके बाद इस लाइन में नियमित विद्युत प्रवाह शुरू हो जाएगा।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Shweta
Published on: 18 Oct 2021 9:11 PM IST
Concept photo
X
कॉन्सेप्ट फोटो (फोटोः सोशल मीडिया)

Sonbhadra Today news: 1000 मेगावाट वाली अनपरा डी की बिजली (Anpara D Electricity) सीधे उन्नाव ग्रिड तक पहुंचाने के लिए 765 केवी हाइटेंशन लाइन (kV high tension line) का चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब इसके टेस्टिंग की तैयारी शुरू हो गई है। 22 से 29 अक्टूबर के बीच इस लाइन को चार्ज कर टेस्टिंग की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो इसके बाद इस लाइन में नियमित विद्युत प्रवाह शुरू हो जाएगा। इससे जहां पारेषण लाइनों पर पड़ते लोड से राहत मिलेगी। वहीं अनपरा में उत्पादित होने वाली बिजली की पहुंच ग्रिड तक और आसान हो जाएगी।

वर्ष 2008 में निर्मित होनी शुरू हुई अनपरा डी परियोजना (Anpara D Thermal Power Plant) 2015 में उत्पादन पर आ गई, लेकिन सेंच्युरी एरिया से लाइन गुजारने को लेकर पर्यावरण क्लीयरेंस के फंसे पेंच ने परियोजना से जुड़ी हाइटेंशन लाइन का काम अधर में लटका दिया। बीच में इसका निर्माण कार्य कर रही मुंबई की ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भी लेटलतीफी की। इसके चलते राज्य सरकार को संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्णय लेना पड़ा।

इसके बाद दूसरी कंपनी के जरिए निर्माण कार्य शुरू कराया गया। पिछले वर्ष पर्यावरण क्लीयरेंस की भी दिक्कत दूर हो गई। इसके बाद काम में तेजी लाते हुए कार्य पूरा कर लिया गया। अब तक अनपरा डी में उत्पादित होने वाली बिजली वैकल्पिक रास्ते से पहुंचाई जाती रही है। इससे कई बार पारेषण लाइनों में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के चलते लाइन ट्रिप होने की समस्या सामने आ चुकी है। अब इस लाइन के चालू होने के बाद पारेषण लाइनों को ओवरलोडिंग की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता अशोक ने बताया कि 765 केवी अनपरा डी-उन्नाव पारेषण लाइन का काम पूरा हो गया है। इस लाइन को उच्च वोल्टेज पर पहली बार 22 अक्टूबर या इसके उपरांत एक सप्ताह के भीतर ऊर्जीकृत किया जाना प्रस्तावित है।

इन गांवों और क्षेत्र के लोगों को किया गया अलर्ट

अधिशासी अभियंता अशोक ने बताया कि दुद्धी तहसील क्षेत्र के कुलडोमरी, खोड़िया, चंदूबहरा, अनपरा गांव और पिपरी वन क्षेत्र, ओबरा तहसील के चिरहुली, भभाईच, सोन नदी एरिया, गोठानी, महलपुर, सिंदुरिया, खेवंधा, आकाशपानी, अरंगी, अमरीरिया, परसोई, मगरदहा, टेढ़ीतेन, पनारी, कुलडोमरी, बैरपुर, ओबरा वन क्षेत्र, राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र में कंडाकोड वन क्षेत्र, घोरावल तहसील क्षेत्र में कलवारी, विसुंधरी, धुरकुरी, सतौहा, नेविरी, पिड़रिया, पराही, तिलौली कला, करवरा, मुडि़लाडीह, सरवट, भेलखुरी, टेटी, कुसहरा, शहडोल, राजपुर गांव और घोरावल वन क्षेत्र से होकर हाइटेंशन लाइन गुजरी है। जनमानस से अपील की गई है कि सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त पारेषण लाइन और उससे जुड़े टावरों से उचित दूरी बनाए रखें।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shweta

Shweta

Next Story