×

Sonbhadra Accident News: सड़क हादसे में मौसेरे भाइयों की मौत, इस दर्दनाक हादसे में बुझ गया चिराग-मिट गया सिंदूर

Sonbhadra Bike Accident News: राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग (Robertsganj-Khaliyari Road) पर बजरा मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे ने दो मौसेरे भाइयों सहित तीन की मौत (two brothers died in road accident) हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Feb 2022 7:18 PM IST (Updated on: 23 Feb 2022 7:26 PM IST)
Accident News
X

ऐक्सिडेंट: Photo - Social Media

Sonbhadra News: सोनभद्र जनपद के पन्नूगंज थाना क्षेत्र (Pannuganj Police Station Area) के राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग (Robertsganj-Khaliyari Road) पर बजरा मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे ने दो मौसेरे भाइयों सहित तीन की मौत (two brothers died in road accident) हो गई।

वहीं इस सड़क हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके चलते जहां तीन परिवारों की खुशियां छिन गईं। जबकि एक परिवार का चिराग बुझ गया। वहीं महज एक वर्ष हुई शादी का सिंदूर मिट गया। घटना को लेकर पूरे इलाके का शोक का माहौल बना रहा। पीएम हाउस पर भी देर तक भीड़ लगी रही। पुलिस ने शवों का पीएम कराकर परिवार के लोगों को सुपुर्द कर दिया।

दो बाइकों में सीधी भिड़ंत

बताते हैं कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे के बाद बजरा मोड़ के समीप दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गई। रफ्तार तेज होने के कारण दोनों बाइकों पर सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले आई, जहां एक बाइक पर बैठे मौसेरे भाई पन्नूगंज थाना क्षेत्र के राकी निवासी शुभम शुक्ल 25 वर्ष, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी अभय मिश्रा 18 वर्ष और दूसरे बाइक पर सवार रायपुर थाना क्षेत्र के चकया गांव निवासी सुनील 25 को मृत घोषित कर दिया।

बाइकों की टक्कर से लोग सहम उठे

वहीं चकया गांव निवासी दिनेश 25 और आजाद 22 की हालत गंभीर पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। उसमें आजाद की हालात ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों की मुताबिक बाइकों की टक्कर इतनी तेज थी कि एकबारगी आस-पास मौजूद लोग भी सहम उठे। बताया गया कि राकी निवासी शुभम शुक्ल की पिछले वर्ष ही जबलपुर में पुलिसकर्मी के रूप में कार्यरत युवती से शादी हुई थी। वहीं सेमरी निवासी अभय अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था और इंटर की पढ़ाई कर रहा था। दोनों मौसेरे भाई थे और घटना के वक्त रिश्तेदारी में जा रहे थे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story