×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022 : सोनभद्र में CM योगी की हुंकार- 'बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है'

UP Election 2022: सोनभद्र में CM Yogi ने सपा-बसपा-कांग्रेस पर किया प्रहार। कहा, जारी रहेगा बुलडोजर का वार।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By aman
Published on: 5 March 2022 1:26 PM IST (Updated on: 5 March 2022 1:36 PM IST)
up election 2022 cm yogi attack on sp bsp congress in sonbhadra chunav rally
X

योगी आदित्यनाथ अयोध्या में (फोटो-सोशल मीडिया) 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुंकार भरी। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, 'आने वाले समय में भी देश विरोधी ताकतों पर बुलडोजर चलाएंगे बुलडोजर। साथ ही उन्होंने 'परिवारवादियों' और माफियावादियों जैसे संबोधन से विपक्ष को चेताया भी।

सोनभद्र जिले में आज सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा आदिवासी बहुल दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में थी। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने इस चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को घोर परिवारवादियों की पार्टी बताते हुए जमकर हमला बोला। बसपा को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, कि 'सोनभद्र की जनता माफियावादियों और परिवारवादियों को ढंग से पहचान चुकी है। यहां की जनता-जनार्दन में दिखता अथाह उत्साह और अभूतपूर्व समर्थन यह बता रहा है कि जिले का हर बूथ सुशासन का प्रतीक 'कमल' खिलाकर रहेगा।

बिरसा मुंडा को किया याद

आदिवासियों में भगवान का दर्जा प्राप्त क्रांतिवीर 'बिरसा मुंडा' को याद करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बीजेपी ऐसे क्रांतिवीरों को उचित सम्मान और पहचान दिलाने के लिए लगातार कोशिशें करती रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को 'आदिवासी दिवस' के रूप में घोषित किया है।

बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है

सीएम ने आगे हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, 'देश विरोधी ताकतों और देश की सुरक्षा में सेंध लगाने पर बुलडोजर चलाया जाएगा।' योगी आदित्यनाथ कहते हैं, 'बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद कर देता है। बीजेपी सबका विकास और सबकी सुरक्षा पर ध्यान दे रही है। किसी भी हालत में देश विरोधी ताकतों को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।'

यहां 'कमल' खिलकर रहेगा

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा, कि 'इस बार जो उत्साह दिख रहा है, उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि दुद्धी विधानसभा में इस बार 'कमल' खिलकर रहेगा। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, कि बीजेपी सरकार की नीति विकासवादी और जबकि दूसरे दलों की नीति परिवारवादी, माफियावादी और भ्रष्टाचारवादी है।'

यहां 'कमल' खिलकर रहेगा

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा, कि 'इस बार जो उत्साह दिख रहा है, उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि दुद्धी विधानसभा में इस बार 'कमल' खिलकर रहेगा। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, कि बीजेपी सरकार की नीति विकासवादी और जबकि दूसरे दलों की नीति परिवारवादी, माफियावादी और भ्रष्टाचारवादी है।'

अपना संकल्प दोहराया

मुख्यमंत्री ने जनता से किए गए वादे पर बने रहने का संकल्प दोहराते हुए कहा, कि 'दोबारा सरकार बनने पर उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दिवाली पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। बेटी के जन्म पर 25 हजार की मदद मुहैया कराई जाएगी। 60 साल से ऊपर की जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं, उन्हें मुफ्त में उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।'

...लेकिन यहां कभी नहीं खिला कमल

बताते चलें, कि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र एक ऐसी सीट है, जिस पर अब तक 'कमल' नहीं खिल पाया है। सीएम का दुद्धी तहसील में यह पहला दौरा रहा है। ऐसे में यह दौरा कितना कामयाब रहेगा, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story