TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: घोरावल और दुद्धी की गरमाई सियासत, रंगराजन कुमार और सपा से रमेश दूबे ने खरीदा पर्चा
UP Election 2022: जहां, दुद्धी विधायक के पुत्र को नई पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। वहीं घोरावल में कमेरावादी की जगह, सपा के ही उम्मीदवार को लड़ाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है।
Sonbhadra News: दुद्धी सीट अपना दल एस के खाते में रहेगी या भाजपा के खाते में जाएगी? इसका निर्णय अभी नहीं हो पाया है। वहीं घोरावल में सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही अपना दल कमेरावादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। इस बीच दुद्धी से अद एस विधायक हरिराम चेरो के बेटे रंगराजन कुमार और घोरावल विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक रमेश दूबे की तरफ से की गई पर्चे की खरीदारी ने दोनों विधानसभा सीटों की सियासी गर्माहट बढ़ा दी है।
वहीं इसके साथ जहां, दुद्धी विधायक के पुत्र को नई पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। वहीं घोरावल में कमेरावादी की जगह, सपा के ही उम्मीदवार को लड़ाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है।
सोनभद्र में टिकट वितरण और भाजपा-सपा दोनों की तरफ से गठबंधन दलों के साथ सीट के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच ने सोनभद्र की सभी सीटों पर सियासी समीकरण उलझाकर रखा हुआ है। नामांकन प्रक्रिया के भी दो दिन व्यतीत हो चुके हैं, लेकिन इसको लेकर स्पष्ट तस्वीर अब तक सामने नहीं आ सकी है।
इस बीच जहां अपना दल कमेरावादी की तरफ से घोरावल सीट पर सुरजीत सिंह पटेल को गठबंधन की तरफ से प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। वहीं भाजपा और अपना दल एस की तरफ से अभी तक पत्ते नहीं खोले गए हैं। वहीं सुरजीत की तरफ से अभी तक पर्चे की खरीदारी न होने तथा घोरावल विधानसभा के सियासी समीकरण को फिर से यूटर्न लेने की चर्चाओं के बीच घोरावल के पूर्व विधायक तथा सपा से टिकट के मजबूत दावेदार रहे रमेशचंद्र दूबे की तरफ से सपा के नाम पर की गई।
पर्चे की खरीदारी ने अचानक से सियासी पारे को उछालकर रख दिया है। वहीं दुद्धी में भी वहां के विधायक के पुत्र रंगराजन द्वारा निर्दल के रूप में की गई पर्चे की खरीदारी ने सियासी गर्माहट बढ़ा दी है। 17 फरवरी नामांकन की आखिरी तारीख है। हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है नामांकन के आखिरी दिवस तक सोनभद्र में सियासी उठापटक का दौर दिखाई दे सकता है।
अब तक इन-इन प्रमुख उम्मीदवारी ने खरीदा पर्चा
कांग्रेस से घोरावल उम्मीदवार विंदेश्वरी सिंह राठौर, राबटर्सगंज से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ओझा, घोरावल से बसपा की तरफ से तथा निर्दल के रूप में मोहन कुशवाहा, निर्दल के रूप में प्रसन्न सिंह पटेल, ओबरा से सपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह, दुद्धी से सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड़, निर्दल के रूप में विधायक हरिराम के बेटे रंगराजन, राबटर्सगंज से सपा प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा सहित दो दिनों में कुल 33 ने उम्मीदवारी के लिए पर्चा खरीदा है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक कोई नामांकन नहीं किया गया है।