×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिल्म डायरेक्टर बोले- नदी नहीं नाव पर 'जलपरी', पिता करेंगे मानहानि का दावा

aman
By aman
Published on: 2 Sept 2016 8:08 PM IST
फिल्म डायरेक्टर बोले- नदी नहीं नाव पर जलपरी, पिता करेंगे मानहानि का दावा
X

इलाहाबाद: जलपरी के नाम से विख्यात कानपुर की श्रद्धा शुक्ला के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार और वरिष्ठ टीवी पत्रकार विनोद कापड़ी की आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'जलपरी' में इस बात का ख़ुलासा किया है।

खुलासे में कापड़ी ने कहा, 'कानपुर से वाराणसी के गंगा अभियान के दौरान अधिकांश समय वो नाव पर ही बिताती है। वह गंगा में तैराकी के लिए उसी वक्त उतरती है, जब या तो कोई घाट आने वाला होता है या आसपास लोगों की भीड़ होती है।' इस पर श्रद्धा के पिता ललित शुक्ल ने कहा है कि वाराणसी से वापस लौटकर वह कापड़ी के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे।

तैराकी के दावों से चौकें

विनोद कापड़ी ने आज एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि वह मुंबई में थे, जब उन्हें पता चला कि कानपुर की एक 12 साल की लड़की श्रद्धा शुक्ला कानपुर से वाराणसी तक गंगा में तैरकर जाएगी। वह एक दिन में 80 से 100 किलोमीटर तैराकी कर रही है। इस खबर ने उन्हें बहुत उत्साहित किया और हैरान भी किया कि कैसे एक 12 साल की बच्ची उफनती गंगा में हर दिन 80 किलोमीटर तैराकी कर सकती है। यह बड़े से बड़े तैराक के लिए भी नामुमकिन है।

ये भी पढ़ें ...सफेदपोश सेक्स स्कैंडल: संदीप से पहले इन नेताओं ने फैलाई सनसनी

सच्चाई से हुआ सामना

कापड़ी ने कहा, यही सोचकर उन्होंने तय किया कि छोटे शहर की इस प्रतिभा को देश विदेश तक पहुंचाने के लिए वो डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएंगे। लेकिन जब वह जलपरी के अभियान में तीन दिन तक लगातार साथ रहे तो उन्हें बहुत निराशा हुई। उन्होंने देखा कि 570 किलोमीटर तक गंगा में तैराकी का यह अभियान सिर्फ और सिर्फ छलावा है। इसके जरिए मीडिया और देश को गुमराह किया जा रहा है।

रोज 2-3 किमी. करती है तैराकी

डॉक्यूमेंट्री में इस बात को दिखाया जाएगा कि इस अभियान के दौरान जलपरी एक दिन में 80-100 किलोमीटर नहीं, बल्कि 2 से 3 किलोमीटर ही तैराकी करती है। बाकी समय वह नाव पर ही बिताती है। दरअसल, 80-100 किलोमीटर की जिस दूरी का दावा किया जाता है, वह नाव के चलने की दूरी होती है। वैसे एक नाव के लिए भी एक दिन में 80-90 किलोमीटर तय करना मुश्किल होता है।

ये भी पढ़ें ...अजय देवगन ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- ‘शिवाय’ के दुष्प्रचार के लिए कर रहे साजिश

नौका दल के सदस्यों ने भी कबूला सच

विनोद कापड़ी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में जलपरी के साथ चल रहे नौका दल के प्रमुख मान सिंह पासवान, गोताखोर पिंटू निषाद, राममिलन निषाद का इंटरव्यू रिकॉर्ड किया। तीनों ने ही डॉक्यूमेंट्री में इस बात का ख़ुलासा किया है कि पहले दिन से ही इस तरह मीडिया को भ्रम में रखने की कोशिश चल रही है, जिसे देखकर उन्हें बहुत दुख होता था। पर वह लाचार थे। क्योंकि कोई भी उनसे बात नहीं करता था।

प्रचार के लिए श्रद्धा के पिता ऐसा कर रहे

गोताखोरों की टीम और नाविक दल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बच्ची यह सब अपने पिता ललित शुक्ला के इशारे पर कर रही है। नाविकों ने अपने इंटरव्यू में दावा किया कि ललित शुक्ला यह सब पैसे और प्रचार के लिए कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...OMG! इन एक्ट्रेस को मिलता है UP में राशन, शादीशुदा हैं सोनाक्षी, जैकलीन और दीपिका

जलपरी के साथ हमदर्दी भी

विनोद कापड़ी ने कहा कि उनकी पूरी हमदर्दी बच्ची के साथ है। उन्होंने कहा इसमें बच्ची की जरा भी गलती नहीं है। देश और मीडिया को गुमराह करने का काम सिर्फ उसके पिता ही कर रहे हैं, जिसकी जानकारी और समझ संभवतः बच्ची को नहीं होगी। वह तो अपने पिता के इशारे पर ही सब कर रही है।

लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

विनोद को दुख है कि एक सामान्य बच्ची को अचानक 'सुपर हीरो' और अब 'देवी' बनाकर उसका बचपन छीना जा रहा है। कई जगह तो जलपरी को गंगा मैया का 'अवतार' मानकर उसकी आरती उतारी जा रही है। 80 साल तक के बुजुर्ग 12 साल की श्रद्धा को गंगा मैया का अवतार मानकर उसके पैर तक छू रहे हैं। विनोद ने बताया कि लाखों लोगों की आस्था और विश्वास के साथ लगातार हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए ही उन्होंने यह सच सबके सामने लाने का फ़ैसला किया।

ये भी पढ़ें ...शाहरूख खान ने ट्विटर पर की अगली फिल्म की घोषणा, बस नाम में है सस्पेंस

बच्ची को मिले तैराकी प्रशिक्षण

डॉक्यूमेंट्री में इस बात को भी दिखाया जाएगा कि बच्ची में यदि वास्तव में प्रतिभा है तो उसे तैराकी का पेशेवर प्रशिक्षण दिलाया जाना चाहिए। उसके परिजनों को सस्ती लोकप्रियता के लिए बच्ची के बचपन से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। कापड़ी ने कहा कि वो श्रद्धा की प्रतिभा का सम्मान करते हैं। यदि वो चाहे तो उसे अपने ख़र्च पर दिल्ली के प्रतिष्ठित तालकटोरा तरणताल में प्रशिक्षण दिलाने को तैयार हैं।

प्रेस कांफ्रेस में दिखाए चौकाने वाले तथ्य

कॉन्फ़्रेंस के दौरान डॉक्यूमेंट्री के वो चंद मिनट के हिस्से भी दिखाए गए जिसमें जलपरी अधिकांश समय नाव में ही देखी गई और ललित शुक्ला उसे तभी नाव से नीचे उतारते देखे गए जब लोगों की भीड़ होती थी।

पहुंची थी पूरी टीम

विनोद कापड़ी ने कहा, वो डॉक्यूमेंट्री को कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भेजेंगे। प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान डॉक्यूमेंट्री टीम के डायरेक्टर ऑफ़ फ़ोटोग्राफ़ी इंदीश बत्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर मानव यादव भी मौजूद थे। विनोद कापड़ी इससे पहले एक चर्चित बॉलीवुड फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' बना चुके हैं। उनकी एक फिल्म 'कॉंट टेक दिस शिट एनिमोर' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story