×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रत्याशी पर केस: शक्ति प्रदर्शन में भूला कोरोना प्रोटोकॉल,फंस गया बुरा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है। तो वहीं पूरे देश कोरोना भी तेजी के साथ फैल रहा है।

Rajnish Mishra
Report by Rajnish Mishrapublished by Shweta
Published on: 18 April 2021 6:52 PM IST
प्रचार करते हुए प्रत्याशी
X

प्रचार करते हुए प्रत्याशी (photo- newstrack.com)

गाजीपुरः बाराचवर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है। तो वहीं पूरे देश कोरोना भी तेजी के साथ फैल रहा है। जिसे लेकर सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। कोरोना के कारण कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वही पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार एक जगह चार लोगों को इक्ट्ठा होने का फरमान जारी कर चुकी है। लेकिन फिर भी प्रत्याशी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

बता दें कि चाहें वो प्रधान प्रत्याशी हो या जिलापंचत प्रत्याशी सभी के सभी अपनी मनमानी कर कोरोना प्रोटोकॉल व आचारसंहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने क्षेत्र ग्राम हटवार मुराड़ सिंह का है। जहां प्रधान पद के प्रत्याशी नामांकन करने के बाद रमेश यादव ने अपने अस्सी समर्थकों के साथ आचारसंहिता व कोरोना प्रोटोकॉल के सारे नियमों को तोड़ दिया।

गौरतलब है कि सरकार के द्वारा बनाए गए गाइडलाइक का लोग पालन नहीं कर रहे हैं। गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने के ग्रांम हटवार मुरार सिंह के ग्रांम प्रधान उम्मीदवार रमेश यादव पुत्र चंद्रमा यादव अपने 80 समर्थकों के साथ गांव में शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे और तो और लोगों के बीच गमछा वितरण कर उनके सर पर साफा बांध रहे थे।

बरेसर थाने में मुकदमा दर्ज

गौरतलब है,कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेगा और ना ही कोई प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन करेगा। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने एक जगह सिर्फ चार लोगों को एक जगह इक्ठ्ठा होने का फरमान जारी कर दिया है। लेकिन फिर भी ऐसे ही प्रत्याशी सारे नियमों को तोड़ते हुए कोरोना फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। सूचना के मुताबिक हटवार मुरार सिंह गांव के प्रधान पद उम्मीदवार रमेश यादव लोगों को धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहें है। वहीं इनके बरेसर थाने में धारा 171 इ 269,270,271 व 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।



\
Shweta

Shweta

Next Story