×

NGT के नियमों का उल्लघंन करने पर 10- वर्क सर्किल ने लगाया 14.13 लाख का जुर्माना

शहर में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत तक हो रही है। लेकिन यहा के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। लिहाजा एनजीटी के टीम ने शहर का निरीक्षण किया। उनके साथ प्राधिकरण अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्राधिकरण स्तर पर अर्थदंड लगाने की बड़ी कार्यवाही की गई।

Anoop Ojha
Published on: 27 Nov 2018 8:17 PM IST
NGT के नियमों का उल्लघंन करने पर 10- वर्क सर्किल ने लगाया 14.13 लाख का जुर्माना
X

नोएडा: शहर में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत तक हो रही है। लेकिन यहाँ के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। लिहाजा एनजीटी के टीम ने शहर का निरीक्षण किया। उनके साथ प्राधिकरण अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्राधिकरण स्तर पर अर्थदंड लगाने की बड़ी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें ......चारधाम प्रोजेक्ट पर सुप्रीम रोक, NGT का फैसला हुआ खारिज

प्राधिकरण द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यहा पानी का छिड़काव, डस्ट फ्री सड़कों , पौधरोपण के अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग का काम किया जा रहा है। इसके बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा। यह चिंता का विषय है। लिहाजा एनजीटी की टीम ने शहर का निरीक्षण किया। ऐसे में प्राधिकरण के 10 वर्क सर्किल के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को कुल 14.13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। जिसमे सबसे ज्यादा जुर्माना वर्क सर्किल-5 में छह लाख रुपए का लगाया गया। यह राशि लोगों को एक सप्ताह के अंदर एनजीटी के खाते में जमा करनी होगी। अन्यथा की स्थिति में उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें ......हेलंग-मारवाड़ी बाईपास मामला : ऑनलाइन केस हुआ दायर, अब NGT सुलझाएगी लड़ाई

उधर, प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि साफ-सफाई को लेकर शहर में अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही जो लोग एनजीटी के नियमो की अवहेलना करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें ......गंगोत्री नेशनल पार्क में हिमालयी नीली भेड़ों में संक्रमण पर NGT का नोटिस

वर्क सर्किल द्वारा लगाया गया जुर्माना

वर्क सर्किल जुमार्ना

वर्क सर्किल-01 1,12000

वर्क सर्किल-02 2,00000

वर्क सर्किल-03 1,11000

वर्क सर्किल-04 50,000

वर्क सर्किल-05 6,00000

वर्क सर्किल-06 1,30000

वर्क सर्किल-07 निल

वर्क सर्किल-08 6,0000

वर्क सर्किल-09 70000

वर्क सर्किल-10 80000



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story