×

भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, तमाशा देख रहे युवक की मौत

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 11:36 AM IST
भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, तमाशा देख रहे युवक की मौत
X

आगरा: थाना लोहामंडी इलाके के सैय्यद पड़ा में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमीनी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। संघर्ष में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई और बम चले। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इसी बीच एक तमाशबीन युवक को गोली लग गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।पुराना है जमीनी विवाद

दरअसल असफाक और अलीशेर के बीच जमीनी विवाद है। देर रात दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया।विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक जमकर फायरिंग और बमबाजी हुई ।

तमाशबीन की मौत

फायरिंग में तमाशबीन जावेद नाम के युवक को गोली लग गई।अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात

इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है।

एसएसपी ने कहा

मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया की दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story