TRENDING TAGS :
Viral Video: फिल्मों में भी नहीं देखा होगा ऐसा जानलेवा स्टंट, मौत को मात दे रहा ये 'चोर'
हरदोई: ट्रेन में खतरनाक स्टंट बाजी का शायद ही ऐसा वीडियो आपने पहले देखा होगा। अपनी इसी स्टंटबाजी का वीडियो बनवाकर वायरल करने वाला स्टंटबाज ट्रेनों में सामान चुराने वाला एक चोर है। इसे आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वीडियो में युवक ऐसा स्टंट कर रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन के निचले हिस्से में छिपा हुआ होता है। इसके बाद युवक चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए ट्रेन के ऊपर आ जाता है। यह स्टंट इतना खतरनाक है कि जरा सी चूक उसकी जान ले सकती है।
[playlist type="video" ids="271053"]
ट्रेन में इस तरह का स्टंट वायरल करने के बाद जब आरपीएफ ने इस पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला कि युवक का नाम अमित कश्यप है। अमित कश्यप शहर कोतवाली हरदोई के मंगलीपुरवा मुहल्ले का रहने वाला है और इसका पेशा ट्रेनों में चोरी करने का और ट्रेन के सामान चोरी करने का है। आरपीएफ को इसकी ट्रेन के इंजन से बैटरी चोरी करने के मामले तलाश थी।