TRENDING TAGS :
यूपी : हरदोई में बुखार का कहर. 24 घंटे में फिर चार ने तोड़ा दम
हरदोई : राजधानी लखनऊ से सटे जिले हरदोई के चार विकास खंड संडीला, हरियाँवा, टड़ियावां और बेहन्दर के दर्जनों गांव वायरल बुखार की चपेट में हैं। यहां बीते 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई है। जबकि दर्जनों लोग बुखार से ग्रसित है।सीएमओ का मानना है कि जिले में करीब 22 मौतें हुई है जिनमे लगभग 12 लोगों की बुखार से मौत की बात सामने आई है। यहां मलेरिया का भी कहर है और स्वास्थ्य विभाग लगातार टीमें बनाकर जांच और दवाओं का वितरण कर रहा है। वहीं जिला अस्पताल में ही करीब दस नए रोगियों की भर्ती हुई है जिन्हें काफी समय से बुखार आ रहा है।
[playlist type="video" ids="272847"]
गांवों में मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा गांव में टीम भेजकर मरीजों का परीक्षण कराने का दावा कर रहा है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि डाक्टरों की टीम गांव में खानापूर्ति कर चली गई है। बुखार की चपेट में आने पर ग्रामीण गांव में स्थित झोलाछाप डॉक्टर के पास जाते हैं।
सीएमओ एसके रावत का कहना है कि जिन गांव में बुखार फैला हुआ है, डाक्टरों की टीम गांव जाकर लोगों का परीक्षण कर मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई है।
[playlist type="video" ids="272848"]
Next Story