×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वायरल विडियो: ‘ऐसे पढ़ेगा तो कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया’

Aditya Mishra
Published on: 30 Oct 2018 6:00 PM IST
वायरल विडियो: ‘ऐसे पढ़ेगा तो कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया’
X

शाहजहांपुर: योगी सरकार की सख्ती के बावजूद सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों से झाड़ू लगवाने का काम लिया जा रहा है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर के एक प्राथमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय में बच्चे पढ़ने के लिए आते है लेकिन उन्हें हाथ में झाङू और फावङा पकड़ा दिया जाता है।

ऐसा रोज किया जाता है। पैरेंट्स को इस बात की भनक तब लगी। जब उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल होते एक विडियो को देखा। जिसमें उनके अपने ही बच्चे हाथों में झाड़ू और फावड़ा लेकर स्कूल के अंदर साफ करते दिखाई दिए। पैरेंट्स ने बीएसए को विडियो दिखाते हुए मामले की शिकायत की। जिसके बाद बीएसए ने जांच के आदेश दे दिए है।

ये है पूरा मामला

ये विडियो शाहजहांपुर के ब्लाक भावल खेङा के सिमराई प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। यहां बीते सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसमें स्कूल में पढ़ने आए बच्चे स्कूल में झाङू लगाते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नही बच्चों के हाथों मे फावड़ा भी दिखाई दे रहा है।

[video width="640" height="368" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/10/VID-20181030-WA0024-1-1.mp4"][/video]

उनसे घास कटवाई जा रही है। बताया जाता है कि इस स्कूल में रोज बच्चे खुद ही स्कूल की सफाई करते है और स्कूल के बाहर लगे पेड़ की सफाई के साथ वहां लगने वाली घास को बच्चों को ही काटना पङता है।

इस मामले की शिकायत जब बीएसए राकेश कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर इस मामले पर अपना मुंह छिपाते नजर आए।

[video width="640" height="368" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/10/VID-20181030-WA0022.mp4"][/video]

शिक्षा विभाग का पक्ष

बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि स्कूल में बच्चों से झाङू लगवाने और घास काटवाने का वीडियो वायरल हुआ है। उस वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी दोषी होंगे उनके हरगिज बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: गैस लीक होने से मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, चार लोग चपेट में

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: बेटे की मौत से नाराज परिजनों ने 2 घंटे तक सड़क जामकर पुलिस पर किया पथराव

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर स्कूल कांड : पूर्व सांसद ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कार्यवाही की मांग



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story