TRENDING TAGS :
भरी महफिल में मनचले को लड़की ने सिखाया सबक, चप्पल और डंडे से उतरा प्यार का 'भूत'
रोमियो का छात्रा को छेड़ना भारी पड़ गया। लड़की ने सरेआम चप्पलों और डंडे से मनचले और उसके दोस्तों के की पिटाई कर दी।
लड़की ने सरेआम की मनचले की चप्पल से पिटाई (Photo- Screenshot of viral video)
जालौन: यूपी के जालौन में रोमियो का छात्रा को छेड़ना भारी पड़ गया। लड़की ने सरेआम चप्पलों और डंडे से मनचले और उसके दोस्तों के की पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो (Viral Video) भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के कुइया रोड का यह मामला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मनचले लड़के ने पहले फेसबुक (Facebook) पर छात्रा से दोस्ती की, उसके बाद कई दिनों से उसे परेशान करने लगा। मनचले की हरकत से परेशान लड़की ने सारी बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद रोमियो युवक और उसको दोस्तों को लड़की के परिजनों ने फोन करके बुलाया और भरी महफिल में चप्पल और डंडे से जमकर की पिटाई की।
हालांकि मार खाने के बाद लड़के ने अपनी गलती भी स्वीकार की और लड़की से माफी मांगते हुए उसके पैर भी छुए। अब इस पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।