TRENDING TAGS :
लाख हिदायतों के बाद भी बाज नहीं आ रहे सरकारी कर्मचारी, ऑफिस टाइम में भी पीते हैं शराब
हरदोई: यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद यूपी के मुखिया आदित्यनाथ योगी आवाम को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंच सके इसके लिए वो फिक्रमंद है, लेकिन शायद योगी के अफसरों को उनका ये सपना रास नहीं आ रहा और इसलिए वो इसमें पलीता लगाते दिख रहे हैं।
हरदोई में ऑफिस के टाइम पर कर्मचारी और अधिकारी टेबल पर शराब रख कर पीते नजर आए। यह करतूत हरदोई के राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के कर्मचारियों की हैं जिसकी तस्वीरें पीड़ित ने अपने कैमरे में कैद की। इसके बाद बजाय शर्म के पियक्कड़ कर्मचारी बेहयाई पर उतर आए और पीड़ित को धमकाने लगे। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चारों तरफ सरकारी कर्मचारियों की थू-थू शुरू हो गई। मामला एडीएम के संज्ञान में आया तो महज खानापूर्ति के लिए जांच कराने की बात कही गयी।
क्या है मामला?
दरअसल, आवश्यक वस्तु निगम के दफ्तर में कुछ पीड़ित अपनी तकलीफों के निदान के लिए गए थे, लेकिन दफ्तर के अंदर उन्हें नहीं घुसने दिया गया, काफी मशक्क्त के बाद पीड़ित साहब की चौखट तक पहुंचा तो देखा वहां का नजारा ही और है। साहब की टेबल पर मौसम्मी के जूस में शराब मिलाकर बेधड़क पी जा रही थी जिसके बाद पीड़ित ने वहां का वीडियो बनाया। जिसको लेकर पीड़ित और कर्मचारियों के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई , लेकिन पीड़ित ने कर्मचारियों की सारी करतूत को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल साइट पर वायरल कर दिया। जिसके बाद सारी पोल खुल गई। पुलिस वाले कुछ भी बोलने से कतरा रहे है, हालांकि खाना पूर्ति के लिए एडीएम ने जांच कराने की बात जरूर कही है।
अब सवाल यह उठता है कि यूपी के मुखिया जिस रामराज्य की कल्पना कर रहे है क्या ऐसे अफसरों की इस तरह की हरकतों के चलते उनका ये सपना पूरा हो पाएगा। ड्यूटी के समय शराब पीने वाला किस हद तक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर पाएगा ये जरूर बड़ा सवाल बना हुआ है |