×

VIDEO: आसमान ने बांध के पानी से बुझाई प्यास, देखकर दंग रह गया युवक

Newstrack
Published on: 27 July 2016 10:57 AM IST
VIDEO: आसमान ने बांध के पानी से बुझाई प्यास, देखकर दंग रह गया युवक
X

ललितपुर: आपने कभी आसमान को नदी, तालाब और बांधों से पानी पीते हुए देखा है। अगर नहीं तो इस वीडियो को देखकर आप स्वयं कह सकते हैं कि आसमान पानी पीने के लिए धरती पर आया था। जी हां! हम बात कर रहें हैं आज के उस वीडियों की जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें आसमान को बांध से पानी पीते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। यह वीडियों कहीं और का नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के ललितपुर का माताटीला बांध है। माताटीला बांध से आज बादलों ने ऐसा पानी समेटा की देखने वालों के होश उड़ गए। बांध से लगभग 3 फुट पानी कम हो गया। ये अद्भुत नजारा वीडियो में कैद हो गया।

क्‍या है पूरा मामला

-एक युवक बांध के पानी की कुछ तस्वीरों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहा था।

-इसी दौरान अचानक उसने बांध के पानी में हलचल देखी।

-गौर से देखने पर पता चला कि आसमान तेजी से बांध का पानी अपनी ओर खींच रहा है।

-यह नजारा देख युवक दंग रह गया।

-यह नजारा लगभग दो मिनट तक चलता रहा जिसे युवक ने कैमरे में कैद कर लिया है।

-यह वीडियो इस समय चर्चा का केंद्र बना है।



Newstrack

Newstrack

Next Story