×

अब यह भाव पैदा हो गया है पुलिस गोली न मार दे

राम केवी
Published on: 1 Oct 2018 10:04 PM IST
अब यह भाव पैदा हो गया है पुलिस गोली न मार दे
X
kalraj

गोरखपुर।देवरिया----- दिल दहला देने वाले लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्या कांड पर आज पूर्व कैबिनेट मन्त्री और सांसद कलराज मिश्र ने अपने संसदीय क्षेत्र देवरिया में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो घटना हुई है वह काफी दुःखद है, विवेक तिवारी की जिस तरह पुलिस ने हत्या कि बड़ी शर्मनाक है ! कायरता पूर्ण है दुर्भाग्यजनक है ! इसने पूरे पुलिस विभाग को कलंकित किया है ।छवि ख़राब की है और इसको गम्भीरता से लेते हुए पुरे पुलिस विभाग के बारे में गम्भीरता से सोचना चाहिए और निश्चित रूप से वह कैसे इतना उदण्ड हो गया ! लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है ! निश्चित रूप से उच्चाधिकारियो से भी बात करनी चाहिए और उनको भी यह कहना चाहिए की इस तरह की घटना ठीक नहीं हुई है ! इसको नियंत्रित करने के लिये सरकार को कुछ करना चाहिए !

भविष्य में इस तरह की कोई घटना पर बोलते हुए कहा कि इस घटना के कारण सरकार बहुत चिंतित है, मुख्यमंत्री जी स्वंय इस मामले पर गम्भीर है ! उनको लगा है कि इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए उन्होंने गोरखपुर में हमसे चर्चा किये थे और मै समझता हूं कि इस मामले में वह व्यापक दृष्टि से कार्य करेंगे ! विरोधी पार्टियों के सवाल पर कहा कि यह विरोधी हो, पक्षधर हो सबके लिये चिंता का विषय है, यह भाव अब पैदा हो गया पुलिस गोली न मार दे !

राम केवी

राम केवी

Next Story