×

वोडाफोन 4जी अब पूर्वी UP के 311 नगरों में उपलब्ध, विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी का दावा

aman
By aman
Published on: 15 July 2017 2:24 AM IST
वोडाफोन 4जी अब पूर्वी UP के 311 नगरों में उपलब्ध, विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी का दावा
X
वोडाफोन 4जी अब पूर्वी UP के 311 नगरों में उपलब्ध, विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी का दावा

लखनऊ: वोडाफोन इंडिया ने कहा, कि पूर्वी के 311 नगरों में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा पहुंच चुकी है। वोडाफोन ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी का अनुभव प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक आईपी नेटवर्क का निर्माण किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, कि 'वोडाफोन सुपरनेट 4जी पहले से राज्य के प्रमुख केन्द्रों जैसे लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर और फैजाबाद में मौजूद हैं। अब क्षेत्र के अन्य नगरों और गांवों को भी अपने डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का अनुभव प्रदान करने के लिए तेजी से विस्तार कर रहा है।'

इस उपलब्धि पर वोडाफोन इंडिया में पूर्वी उत्तर प्रदेश के बिजनेस हेड निपुण शर्मा ने कहा, 'हमें गर्व है कि हम पूर्वी उत्तर प्रदेश के 311 नगरों में 4जी सेवाओं का विस्तार कर चुके हैं। वोडाफोन सुपरनेट 4जी क्षेत्र के शहरों, नगरों और गांवों में उपभोक्ताओं को ज्यादा डेटा स्पीड और बेहतर कवरेज का शानदार अनुभव प्रदान करता है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story