×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मतदान बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता अभियान

लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लखनऊ में वोट प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। लखनऊ में अक्सर 60 प्रतिशत मतदान होता है लेकिन इस बार यह प्रतिशत इससे भी ऊपर जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 2 March 2019 8:08 PM IST
मतदान बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता अभियान
X

लखनऊ: हर चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाए जाने को लेकर गंभीर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें— ये क्या! यहां तो पुलिसवाले को महिला ने दिखाया चप्पल, जानें क्या है माजरा

मतदाताओं को जागरूक करने और लोगों की सहभागिता बढाने के लिए आज यहां योजना भवन में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपनिर्वाचन आयुक्त उमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान किसी सम्प्रदाय अथवा धर्म का त्यौहार नहीं है बल्कि लोकतन्त्र का महापर्व है।

ये भी पढ़ें— टीचर ने सोशल मीडिया पर पाक PM को बताया शांतिदूत, BSA ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि जबतक वोटर अपने वोटके प्रति जागरूक नहीं होगा तब तक वह अपना अच्छा जनप्रतिनिधि नहीं चुन सकता। उन्होंने कहा चुनाव से जुड लोग नैतिक मतदान अभियान चलाए जिसे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने वोट के प्रति आदमी के दृष्टिकोण में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अक्सर साधनसम्पन्न लोगों को मतदान स्थल पर जाकर मतदान करना चाहिए।

ये भी पढ़ें— जनतंत्र में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है: राम नाईक

लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लखनऊ में वोट प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। लखनऊ में अक्सर 60 प्रतिशत मतदान होता है लेकिन इस बार यह प्रतिशत इससे भी ऊपर जाएगा।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story