×

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाया वोटर सेल्फी प्वाइंट

6 मई को अयोध्या मतदान करेगा। 6 मई को देश का महात्योहार। मेरा वोट मेरी ताकत, महिला, पुरूष हो या दिव्यांग शत् प्रतिशत करेेंगे मतदान। 18 वर्ष की उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार, वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार। निष्पक्ष, निर्भीक होकर करें नैतिक मतदान।

Shivakant Shukla
Published on: 4 April 2019 2:22 PM GMT
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाया वोटर सेल्फी प्वाइंट
X

अयोध्या: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने तहसील सदर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में कोई मतदाता वोट डालने से न छूटे...के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 6 मई 2019 को मतदान में प्रतिभाग हेतु हस्ताक्षर अभियान तथा वोटर सेल्फी प्वाइंट (आइये सेल्फी लीजिये और शेयर कीजिये) का फीता काटकर किया शुभारम्भ।

ये भी पढ़ें— राजधानी के लोगों को रास नहीं आ रहा कांग्रेस का देशद्रोह कानून खत्म करने की बात!

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बार 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये युवा मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा वृद्धि मतदाताओं के साथ ली सेल्फी। उन्होनें जनपद के सभी मतदाताओं को सन्देश दिया कि सभी मतदाता 6 मई 2019 को में निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करें और दूसरे को भी प्रेरित मतदान के लिये करें और अच्छी सरकार चुने ।

शत प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष अभियान चला रहा है जिला प्रशाशन

6 मई को अयोध्या मतदान करेगा। 6 मई को देश का महात्योहार। मेरा वोट मेरी ताकत, महिला, पुरूष हो या दिव्यांग शत् प्रतिशत करेेंगे मतदान। 18 वर्ष की उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार, वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार। निष्पक्ष, निर्भीक होकर करें नैतिक मतदान।

ये भी पढ़ें— लालकृष्ण आडवाणी ने लिखा ब्लाॅग, कहा- मेरे लिए पार्टी से पहले देश, अंत में मैं

जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार!! जैसे स्लोगन दीवालों पर लिखे गए हैं | इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम दास, एडीएम नगर वैभव शर्मा, एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता, तहसीलदार सदर मनोज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार नगर अभिचल प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अयोध्या दयाशंकर त्रिपाठी, कानूनगो नगर सुधांशु शेखर, काननूगो अयोध्या अमित कुमार सिंह आदि व बड़ी संख्या मंे दिव्यांग, युवा, महिला व वृद्ध मतदाताओं ने वोटर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली तथा हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुये।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story