×

पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ वारंट जारी, भड़काऊ भाषण देने का मामला

भड़काऊ भाषण देने के मामले को लेकर पूर्व इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की मुश्किले बढ़ गई हैं। एक स्पेशल कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी। यह आदेश स्पेशल जज पवन कुमार तिवारी ने दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 6 Jan 2019 1:26 PM IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ वारंट जारी, भड़काऊ भाषण देने का मामला
X

लखनऊ: भड़काऊ भाषण देने के मामले को लेकर पूर्व इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की मुश्किले बढ़ गई हैं। एक स्पेशल कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी। यह आदेश स्पेशल जज पवन कुमार तिवारी ने दिया है।

यह भी पढ़ें.....अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन, किसानों की भी फसल भी कर रहे बर्बाद

आरोप है कि बेनी प्रसाद वर्मा ने चार मई 2014 को बलरामपुर के रेहरा बाजार और राजा बाजार में आयोजित जनसभा में भड़काऊ भाषण दिया। उन्होंने नरेंद्र मोदी और आरएसएस को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था।

यह भी पढ़ें.....सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा आज, प्रदेश के 18 मुख्यालयों पर बनाए गए 800 केंद्र

बलरामपुर के थाना उतरौला में बेनी प्रसाद वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। सहायक विकास अधिकारी राजकुमार गौतम और उडऩदस्ता प्रभारी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मामलों में पूर्व मंत्री कोर्ट में पेश नहीं हुए।

यह भी पढ़ें.....यहां बारात के साथ दुल्हन की हुई ऐसी एंट्री, मायके-ससुराल सब थे उसके साथ



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story