×

गर्मी में मिल रहा सस्ता पानी, नगर आयुक्त ने बुझाई 2 रुपए में प्यास

Admin
Published on: 22 April 2016 6:31 PM IST
गर्मी में मिल रहा सस्ता पानी, नगर आयुक्त ने बुझाई 2 रुपए में प्यास
X

Akanksha Singh Akanksha Singh

लखनऊः चिलचिलाती धूप में अगर आप घर से पानी की बोतल लाना भूल गए हैं तो नो टेंशन क्योंकि वाह मोबाइल वाटर एटीएम आपको देगा सिर्फ 2 रुपए में शुद्ध और ठंडा पानी। लोगों को शुद्ध पानी मिल सके इसलिए वाटर एटीएम खोला गया है। नगर आयुक्त उदय राज सिंह ने भी तेज धूप में प्यास लगने पर इसका पानी पिया।

इको फ्रेंडली है ये

-वाह वाटर एटीएम के फाउंडर विनीत वत्स ने newztrack को बताया कि उनकी यह सुविधा पूरी तरह से इको फ्रेंडली है।

-ये मशीन ई-रिक्शा से इधर उधर मूव करता है।

-इसमें पानी पीने के लिए जिस गिलास का उपयोग किया जाता है, वह कागज से बने हैं।

-इनका मानना है कि इससे पृथ्वी पर कम प्रदूषण होगा।

यह भी पढ़ें...VIDEO: PM मोदी की तरह इन दो दोस्‍तों ने भी बेची चाय, आज बन गए करोड़पति

water-atm-1

कैसे करती है काम?

-उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ, बीआईएस और एफएसएसएआई माको के अनुसार, इसमें फूड ग्रेट मैटेरियल और आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया गया है।

-कोई भी व्यक्ति 2 रुपए मशीन में डालकर 250 एमएल पानी ले सकता है।

-उपभोक्ता को दिए जाने वाले पानी का तापमान और टीडीएस (प्यूरिटी ) को हर समय डिस्प्ले पर दिखाया जाता है।

-सॉफ्टवेयर और सेंसर के माध्यम से हर वक्त पानी की गुणवत्ता को जांचा जाता है।

-अगर कोई भी गड़बड़ी होती है तो मशीन अपने आप बंद हो जाती है।

यह भी पढ़ें...VIDEO: कबाड़ से बनाई ट्रेन, बिना फ्यूल वाला जेनरेटर करेंगे PM को गिफ्ट

खुद लगी प्यास तो आया ये ख्याल

-फाउंडर विनीत वत्स पहले बैंक में नौकरी करते थे, फिर वह अन्ना के आंदोलन से जुड़ गए।

-वहां पर आंदोलन करते समय जब उन्हें प्यास लगी तो 20 रुपए में पानी का बोतल खरीदा।

-तभी इनके मन में ये ख्याल आया की क्यों ना कुछ ऐसा करें जिससे आम लोगों को भी गर्मी के मौसम में शुद्ध पानी मिल सके।

-उन्हें बार बार प्लास्टिक की बोतलें ना खरीदनी पड़े।

-इस समय पूरे लखनऊ में मोबाइल वाटर एटीएम है, जो चिलचिलाती धूप में आम नागरिकों को राहत पहुंचा रहे हैं।

water

लोगों को मिलेगा रोजगार

-पूरे शहर में पांच मोबाइल वाटर एटीएम है। एक एटीएम बनाने में 2.5 लाख की लागत लगी है।

-इस एटीएम के जरिए लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

-एटीएम को मूव करने के लिए चालकों का चयन किया जाएगा।

-पेपर गिलास बनाने के लिए लघु उद्योग खोले जाएंगे।

-इस उद्योग के जरिए लाखों बेरोजगार अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें...VIDEO: जिनके हाथ नहीं वो भी चला पाएंगे बाइक, नौवीं फेल शख्स का कमाल

मिल्क एटीएम से मिलेगा दूध

-विनीत ने कहा कि बहुत जल्द वह सारे पेय पदार्थो के लिए एटीएम बनाएंगे।

-दूध के एटीएम से वह लोगों तक शुद्ध दूध पहुंचाने की तैयारी कर रहे है।

-लोगों को अब पैकेट के दूध लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि मोबाइल मिल्क एटीएम द्वारा लोगों के घर तक दूध पहुंचाया जाएगा।

-लोग मशीन में खुद दूध की गुणवत्ता की जांच कर सकेंगे।

water1

क्या है लक्ष्य?

-इनका लक्ष्य हर इंसान तक कम दाम में शुद्ध पानी पहुंचाना है।

-इसके आलावा ये लाखों बेरोजगार को रोजगार देना चाहते है, जिससे इंडिया आगे बढ़ सके।



Admin

Admin

Next Story