जल निगम भर्ती मामला: बढ़ सकती हैं आजम खान की मुसीबत, SIT ने किया तलब

Rishi
Published on: 16 Jan 2018 5:07 PM GMT
जल निगम भर्ती मामला: बढ़ सकती हैं आजम खान की मुसीबत, SIT ने किया तलब
X
फ़ाइल फोटो

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड लीडर व पूर्व मंत्री आजम खान को एसआईटी ने नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें 22 जनवरी को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। आजम खान के खिलाफ उनके कार्यकाल में हुई 1300 भर्तियों की जांच चल रही है। एसआईटी ने इस मामले में नोटिस जारी आजम को बयान देने के लिए तलब किया है।

ये भी देखें :हज सब्सिडी: आजम खान बोले- गलत फैसला, जो काफी देर से लिया गया

अखिलेश यादव सरकार कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ पहली बार भ्रष्टाचार के मामले में जांच शुरू हो गई है। जल निगम में 1,300 पदों पर हुई भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायत के बाद एसआईटी को जांच सौंपी गई है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि भर्ती के दौरान नियमों को दरकिनार करते हुए मनमानी नियुक्तियां की गईं हैं

जल निगम में हुई भर्तियों की जांच की ज़िम्मेदारी सितंबर में एसआईटी को सौंपी गई थी। इस मामले में एसआईटी चर्चित रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसपी सिंह और आज़म खान के ओएसडी रहे आफाक अहमद का बयान दर्ज कर चुकी है

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story