Lucknow News: लखनऊ में भारी बारिश से 'त्राहिमाम', सड़कें जलमग्न, घरों-दुकानों में घुसा पानी

Lucknow News: जलभराव के चलते दुकानदारों का हुआ लाखों का नुक़सान। फ़ैजुल्लागंज और त्रिवेणी नगर में दर्जनों दुकानों में पानी भर जाने के कारण लाखों का नुक़सान हुआ। दुकानदारों में भारी आक्रोश।

Ashutosh Tripathi
Published on: 17 Sep 2022 10:57 AM GMT
Lucknow News Faizullaganj Triveni Nagar heavy rains Roads submerged water entered houses shops Latest
X

Lucknow News Faizullaganj Triveni Nagar heavy rains Roads submerged water entered houses shops Latest

Click the Play button to listen to article

Rain in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं, तेज और मूसलाधार बारिश ने राजधानी के कई इलाकों को अस्त-व्यस्त कर रखा है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा। आपको बता दें, कि लखनऊ 'जल प्रलय' की तस्वीरों ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है।

जलभराव के चलते दुकानदारों का लाखों का नुक़सान हुआ। राजधानी के फैजुल्लागंज और त्रिवेणी नगर में दर्जनों दुकानों में पानी भर जाने के कारण लाखों का नुकसान हुआ। दुकानदारों में भारी आक्रोश। आइये देखते हैं तस्वीरों में तेज बारिश के बाद क्या हालात बने हुए हैं...


लखनऊ में भारी बारिस मे जलमग्न रोड पर नाव चलाते बच्चे


भारी बारिश से घरों और सडकों पर पर पानी भर गया, अपने बच्चे को नाव से सुरक्षित जगह ले जाता एक आदमी


भारी बारिश पूरी रजधानी जलमग्न हो गयी, लोग पानी में चलने के लिए मजबूर हैं..


भारी बारिश से कालोनियां जलमग्न बच्चे पानी में आने-जाने के लिए मजबूर


लखनऊ में भारी बारिश से जलमग्न प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र


भारी बारिश से जलमग्न मैदान में भैंस चराता चरवाहा


बारिश से दुकान में पानी घुसने से भारी नुकसान


मेडिकल स्टोर मे घुसा बारिश का पानी, अस्त-व्यस्त पडे सामान



मेडिकल स्टोर मे बारिश का पानी घुस गया, सामान को सुरक्षित रखता युवक


जूस की दुकान में बारिश का पानी घुस गया


भारी बारिश से दुकान में पानी घुस गया, पानी में तैर रहे दुकान के सामान को उठाता व्यक्ति

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story