×

Prayagraj: तापमान बढ़ते ही तरबूज की मांग में इजाफा, माधुरी की भारी डिमांड

Prayagraj News Today: गर्मी के मौसम में सबसे ज़्यादा लोगों को पसंद आने वाला तरबूज इन दिनों प्रयागराज के बाजारों में खासी धूम मचाया हुआ है। बाजारों में बिकने वाला माधुरी तरबूज की डिमांड काफी बढ़ गई है।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Deepak Kumar
Published on: 11 May 2022 10:46 PM IST
Prayagraj News In Hindi
X

Prayagraj: तापमान बढ़ते ही तरबूज की मांग में इजाफा।

Prayagraj News Today: गर्मी के मौसम में सबसे ज़्यादा लोगों को पसंद आने वाला तरबूज इन दिनों प्रयागराज के बाजारों में खासी धूम मचाया हुआ है। खास बात ये है की कछार में पैदा होने वाला तरबूज अपनी लाली और मिठास के बल पर लोगों के दिलों पर खूब राज कर रहा है ।वहीं, गर्मी के दिनों में माधुरी तरबूज भी लोगों के शरीर में पानी से होने वाली कमी को भरपूर पूरा करता है।

माधुरी तरबूज की भारी डिमांड

प्रयागराज में इन दिनों गर्मी अपने शबाब पर है। ऐसे में तरबूज की डिमांड बढ़ गई है। इस बार माधुरी और हिरमिन्जी नसल के तरबूज की बढ़ी फसल को देख़ कर तरबूज की पैदावार करने वाला किसान काफी खुश नजर आ रहा हैं। बाजारों में बिकने वाला माधुरी तरबूज की डिमांड काफी बढ़ गई है। लोग माधुरी की सिर्फ लाली ही नहीं, उसकी मिठास को खूब पसन्द कर रहे है। गर्मी से बचने के लिए लोग माधुरी तरबूज के साथ-साथ काले हिरमिनजी और खरबूज़ो की जम कर खरीदारी कर मौसम के इस फल का लुत्फ उठा रहे है।


प्रयागराज में तापमान 44 डिग्री के पार

पिछली बार के मुताबिक इस बार तरबूज सस्ते दामों पर बिक रहे हैं. जहां पिछली बार 15 से 20 रुपये किलो तरबूज बिकता था, वहां इस बार 10 से 15 रुपये किलो तरबूज बिक रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रयागराज में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है ऐसे में तरबूज में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है और शरीर के लिए बेहद लाभदायक होता है जिसकी वजह से हर दिन लोग तरबूज का सेवन कर रहे हैं।

इस बार की तरबूज की बिक्री में काफी इजाफा: दुकानदार

उधर दुकानदारों की बात माने तो उन्होंने कहा है कि इस बार की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। क्योंकि मार्च के महीने से ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू किया था। इसकी वजह से तरबूज और खरबूजे की खेती काफी अच्छी हुई है। इस बार तरबूज पर अब महंगाई का असर नहीं है, जिसकी वजह से लोग जमकर के खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि जब तक बरसात का मौसम नहीं आएगा, तब तक तरबूज की बिक्री में हर दिन इजाफा देखने को मिलेगा।


हालांकि बाजारों में इन दिनों माधुरी तरबूज की धूम है क्योंकि गर्मी के दिनों में लोग इसका सेवन कर न सिर्फ अपने कालेजो को तर करते है बल्कि इस की खूबसूरती और लाली के साथ मिठास भी अपनी तरफ खीचने में कोई कसार नहीं छोड़ती है। वैसे माधुरी के इलावा पहले से लोगो के बीच अपनी छाप ज़माने वाला हिरमिन्जी तरबूज भी लोगो की पसंद बना हुआ है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story