×

Raebareli: बुजुर्ग का साइकिल चलते समय हेलमेट लगाना शहर में बना चर्चा का विषय, आप भी देखें जरा वीडियो

Raebareli: रायबरेली शहर के अनवर नगर निवासी जियाउल्ला खां जब साइकिल से अपने किसी काम से घर से निकलते है तो सर पर हैलमेट लगाते है।

Narendra Singh
Published on: 20 Aug 2022 11:31 AM IST (Updated on: 20 Aug 2022 11:55 AM IST)
X

साइकिल पर हेलमेट लगाए जियाउल्ला खां (फोटों न्यूज नेटवर्क)

Rae Bareli News: रायबरेली में एक बुजुर्ग का साइकिल चलते समय हेलमेट लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दे की शहर के अनवर नगर निवासी जियाउल्ला खां जब साइकिल से अपने किसी काम से घर से निकलते है तो सर पर हैलमेट लगाते है। जब इस बारे में उनके बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर मौतें बिना हैलमेट लगाने वालों की हो रही है।

जियाउल्ला खां ने आगे बताया, इसी लिए हम जब साइकिल से घर से निकलते है तब भी सर पर हैलमेट लगा लेते है ताकि लोग हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक हो सकें और सभी अपने वाहनों को चलाते समय हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक रहें। जब से हम ने साइकिल पर हेलमेट लगा कर चलते है, बहुत से लोग प्रेरित हुए है। और अपने आप पास के लोगों को भी इसके लिए प्ररित कर रहे है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story