×

Weather Today: यूपी में तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, सोनभद्र के 200 गांवों की बिजली गुल

Weather Today Sonbhadra: जिले के दक्षिणांचल में रविवार की दोपहर बाद तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 May 2022 8:29 PM IST
Weather Today Sonbhadra
X

Weather Today Sonbhadra

Weather Today Sonbhadra: जिले के दक्षिणांचल में रविवार की दोपहर बाद तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलाबारी (Heavy Rainfall In Sonbhadra) ने जमकर तबाही मचाई। जहां खपरैल और टिन-सीमेंट शेंड वाले कई घरों के छाजन टूटकर बिखर गए। वहीं जगह-जगह पेड़ों के जमींदोज से आवागमन प्रभावित रहा।

200 गांवों की बिजली गुल

म्योरपुर-रेणुकूट एरिया से लेकर अनपरा-शक्तिनगर तक की बिजली व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई। इसके चलते लगभग 200 गांवों और इस एरिया में पड़ने वाले कस्बाई इलाकों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। पेट्रोलिंग टीम जगह-जगह गिरे पेड़ों की छंटाई, फाल्ट की तलाश में जुटी हुई है लेकिन जबरदस्त नुकसान की स्थिति को देखतेे हुए, दुद्धी तहसील क्षेत्र के कई हिस्सों में रात अंधेरे में ही गुजरने की संभावना जताई जा रही है।

इन जगहों में बारिश से अस्त-व्यस्त

अनपरा, शक्तिनगर और बीजपुर इलाके में दोपहर तीन बजे के करीब आए तेज आंधी-तूफान और बीच-बीच में ओलाबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शक्तिनगर की ज्वालामुखी कॉलोनी, अनपरा की तापीय परियोजना कालोनी में कई जगह पेड़ धराशायी हो गए। इससे कई जगह बिजली पोल गिर गए तो कई जगह तार टूटे मिले। कई घरों के टिन-सीमेंट के छाजन उड़कर नष्ट हो गए। एक घर का सेट उड़कर बिजली पोल से जुड़े तारों में जाकर चिपक गया। इसके चलते जहां जगह-जगह आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं एक बड़े हिस्से की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। एनटीपीसी की ज्वालामुखी कॉलोनी में गिरे पेड़ों ने बिजली के कंडक्टर तोड़ दिए हैं। ंबिजली व्यवस्था से जुड़े लोगों ने कहा कि बिजली आपूर्ति बहाली के लिए फाल्ट ढूंढने, उसे दुरूस्त करने, बिजली पोल और तारों को ठीक करने का काम जारी है। फिलवक्त जो स्थिति है, उससे पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है।

खैराही में आश्रम मोड़ पर पेड़ गिरने से लगा जाम

उधर, रेणुकूट-छत्तीसगढ़ मार्ग पर म्योरपुर इलाके के खैराही में आश्रम मोड़ पर विशालकाय इमली का पेड़ गिरने से देर तक जाम की स्थिति बनी रही। इसके चलते करीब छह किमी तक लगा जाम ढाई घंटे से अधिक तक आवागमन प्रभावित किए रहा। इसी तरह अन्य जगहों पर भी गिरे पेड़ परेशानी का कारण बने हुए है। राहत की बात यहीं रही कि कहीं से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। उधर, वन दरोगा अनिल कुमार ने बताया कि जंगलो में भी दर्जनो पेड़ तेज आंधी के चलते धराशायी हो गए हैं। बिजली विभाग के लोगों का कहना है कि पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है, जिसे दुरूस्त किया जा रहा है।

तेज आंधी से गिरे बिजली के पोल

तेज आंधी और बारिश ने रेणुकूट, बभनी और म्योरपुर इलाके की बिजली आपूर्ति व्यवस्था छिन्न-भिन्न कर दी। पिपरी की 132 केवीए की लाइन का पोल कई जगह गिर जाने के कारण नधिरा, बभनी और म्योरपुर क्षेत्र स्थित सब स्टेशन से जुड़े लगभग दो सौ गांवों की आपूर्ति ठप हो गई है। कई जगह पोल गिरने के कारण सोमवार की सुबह ही आपूर्ति बहाल होने की संभावना जताई जा रही है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story