×

Rain In Lucknow: लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जल भराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना

Rain In Lucknow: पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान थे ऐसे में राजधानी लखनऊ में आज झमाझम बारिश हुई। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और दिन में ही अंधेरा छा गया।

Ashutosh Tripathi
Published on: 20 July 2022 4:56 PM IST
The weather was pleasant due to heavy rains in Lucknow, people had to face problems due to water logging
X

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Rain In Lucknow: पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान थे ऐसे में राजधानी लखनऊ (Rain In Lucknow) में आज झमाझम बारिश हुई। आज 20 तारीख बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और दिन में ही अंधेरा छा गया। करीब 2 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इस बारिश ने राजधानीवासियों को गर्मी से राहत तो दिलाई ही साथ ही साथ मौसम भी बड़ा खुशगवार हो गया और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

बता दें कि मौसम विभाग (weather department) ने पहले से ही यह दावा किया था कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश (UP के अन्य जिलों में 20 तारीख को झमाझम बारिश होगी। राजधानी लखनऊ का जहां अभी तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा था वहीं बारिश के बाद अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

लखनऊ में जहां एक तरफ बारिश ने भीषण गर्मी गर्मी राहत दिलाया तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव की समस्या पैदा हो गई।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

बुधवार को बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में घुटने तक पानी भर पाया।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

इससे हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई।


लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

शहर में ज्यादा इलाकों में जल भराव की समस्या होती है।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

पुराने लखनऊ के कई इलाकों में घर के अंदर पानी चला गया।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

लखनऊ के जानकीपुरम समेत, मड़ियांव, फैजुल्लागंज, केशव नगर, इस्माईलगंज, आशियाना, कानपुर रोड, सरोजनी नगर, इंदिरा नगर, गोमती नगर विस्तार, बालागंज, में जलभराव की समस्या होती है।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

इसके अलावा गोमती नगर नगर विपुल खंड में भी जलभराव की समस्या होती है।

लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जलभराव से लोगों को करना पड़ा दिक़्क़तों का सामना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

पिछले कई साल से इन इलाकों में जलभराव हो रहा है। इन इलाकों के निवासी इसको लेकर कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।कई बार लोग इसमें गिरकर घायल भी हो जाते है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story