TRENDING TAGS :
Heat Waves in UP: यूपी में 47 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें सबसे गर्म जिलों के बारे में
UP Weather Update : IMD के मुताबिक अप्रैल महीने में रिकॉर्ड स्तर की गर्मी पड़ी। मई में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है ऐसे में बिजली संकट लोगों के लिए और समस्या बना हुआ है।
Weather in UP : उत्तर प्रदेश में साल 2022 की गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। ऐसे में आमजन को राहत मिलने तो दूर उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किलों भरा हो गया है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भीषण गर्मी का भारी प्रकोप देखने को मिला रहा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान का पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया है। कोयले की किल्लत (Coal Crisis) के चलते लगातार जारी बिजली कटौती (Power Crisis) के चलते भी इस समस्या में इजाफा हो रहा है।
इस बार का गर्म मौसम और उमस झेलते हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन आज अभी सिर्फ मई माह का पहला दिन है। ऐसे में जून, जुलाई और अगस्त माह की गर्मी आमजन के जीवन और अधिक बेहाल बना सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो इस साल 2022 का बीत अप्रैल महीना बीते 122 सालों में अबतक का सबसे गर्म महीना साबित हुआ है।
बिजली कटौती बड़ी समस्या
भीषण गर्मी के प्रकोप के मध्य बिजली कटौती भी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। आपको बता दें कि कोयले की किल्लत के चलते अधिकांश प्रदेश बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, इसके विपरीत गर्मी का मौसम आते ही लोगों द्वारा एसी, कूलर और अन्य उपकरणों के चलते बिजली उपयोग भी बढ़ जाता है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती आमजन पर पड़ने वाली दोहरी मार जैसी है।
क्या है उत्तर प्रदेश के जिलों का हाल?
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों के अधिकतम तापमान में लगातार इजाफा देखा जाता है। अधिकतर जिलों में तापमान 45 डिग्री के आंकड़े पर पहुंच गया है तो वहीं बाँदा जिले का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार के गया है।
लखनऊ - 45.1 डिग्री सेल्सियस
बाँदा - 47.1 डिग्री सेल्सियस
प्रयागराज - 46.8 डिग्री सेल्सियस
झांसी - 46.2 डिग्री सेल्सियस
अलीगढ़ - 44.2 डिग्री सेल्सियस
उरई - 44.5 डिग्री सेल्सियस
हमीरपुर - 44.2 डिग्री सेल्सियस
वाराणसी - 45 डिग्री सेल्सियस
कानपुर - 44 डिग्री सेल्सियस