×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक ही मंडप में दो दूल्हे एक दुल्हन, दंग रह गए सभी इस कारनामे को देखकर

शादी समारोह में एक दुल्हन से शादी करने के लिए मंडप में दो दूल्हे पहुंच गए। अब आप सोचेंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन ये बिल्कुल सच वाकया है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 17 May 2021 10:43 AM IST
At the wedding ceremony, two grooms arrive at the pavilion to marry a bride.
X

दूल्हा-दुल्हन(फोटो-सोशल मीडिया) 

कन्नौज: महामारी के इस दौर में शादी समारोह कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। शादी समारोह में एक दुल्हन से शादी करने के लिए मंडप में दो दूल्हे पहुंच गए। अब आप सोचेंगे की ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन ये बिल्कुल सच वाकया है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक गांव में एक ही दुल्हन के लिए दो दूल्हे शादी करने पहुंचे।

ऐसे में हैरानी की बात ये है कि जो दो दूल्हे शादी के मंडप में लड़की से शादी करने पहुंचे थे। इन दो दूल्हों में एक युवती का प्रेमी था जबकि दूसरे दूल्हे को युवती के घरवालों ने उसके लिए चुना था। और जैसे ही मंडप पर दो दूल्हे के पहुंचे वैसे ही हड़कंप मच गया।

शादी से किया मना

बता दें, ये अजीबोगरीब मामला कन्नौज के ककलापुर गांव का है। यहां पर सौरिख थाना क्षेत्र से दूल्हा बारात लेकर शादी के लिए पहुंचा था। तभी दरवाजे पर पहुंचे बारात का स्वागत करने घरवालों पहुंचे। उसी समय जब शादी की रस्में चल रही थी, तभी वहां दुल्हन का प्रेमी भी बारात लेकर पहुंच गया। प्रेमी को देखकर दुल्हन तो खुश हो गई लेकिन वहां बाकी लोग हैरान-परेशान हो गए।

इस बीच प्रेमी की बारात देखने के बाद युवती ने माता-पिता द्वारा चुने गए लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया। वहीं इससे पहले की वहां बवाल बढ़ता कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

बारात लेकर पहुंचा प्रेमी

ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया। फिर इसके बाद दोनों पक्षों में सुलह के लिए बातचीत होने लगी। आपको बता दें कि युवती के प्रेमी की भी 23 जून को शादी तय हो चुकी थी, लेकिन वो बारात लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया।

फिर प्रेमी की जिस परिवार में शादी तय हुई थी वो भी मौके पर पहुंच गए और प्रेमिका से उसकी शादी का विरोध करने लगे। तीनों पक्षों में चली घंटों की पंचायत के बाद युवती के परिवार वालों ने दूल्हे का सामान वापस कर दिया। दूल्हे ने भी तिलक में मिली बाइक वापस कर दी।

वहीं दूसरी तरफ युवती के प्रेमी ने भी जहां शादी तय हुई थी उसने उस परिवार को भी सारी धनराशि वापस कर समझौता कर लिया। ऐसे में तीनों पक्षों ने अपना-अपना समझौता पत्र पुलिस को सौंप दिया। फिर उसके बाद युवती की शादी उसके प्रेमी के साथ पुलिस मौजूदगी में करा दी गई।

लेकिन इन सबके बीच बारात लेकर आया दूल्हा शादी न होने की वजह से मायूस था। फिर गांव का ही एक परिवार सामने आया और अपनी बेटी की शादी का प्रस्ताव युवक के सामने रख दिया, और दूल्हे के तैयार होने के बाद दोनों की शादी हो गई।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story